Bangladesh: बांग्लादेश में नदी में पलटी नाव, 23 लोगों की मौत, कई दर्जन लापता
बांग्लादेश में एक नदी में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ कई दर्जन लोग लापता हैं. प्रशासन रेस्क्यू अभियान चला रहा है.
Bangladesh News: बांग्लादेश में आज एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. पंचगढ़ जिले में एक ओवरलोड नाव पलट गई और 23 लोगों की डूबने से मौत हो गई. कई दर्जन नागरिक लापता भी हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी पंचगढ़ के जिला प्रशासक जहरुल इस्लाम ने कहा कि अब तक बरामद शवों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जहां दुर्घटना हुई.
जहरूल इस्लाम ने कहा, "लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है." इस्लाम ने कहा कि वह लापता लोगों की सही संख्या नहीं जानता, लेकिन यात्रियों ने कहा कि 70 से अधिक लोग सवार थे.
बांग्लादेश में बड़े नाव हादसे
गौरतलब है कि बांग्लादेश गंगा और ब्रह्मपुत्र के निचले मार्ग पर स्थित है और 230 नदियों से घिरा हुआ है. विशेष रूप से, पिछले साल दिसंबर में एक यात्री नौका के एक मालवाहक जहाज से टकराने और डूबने से लगभग 37 लोगों की मौत हुई थी. वहीं नवंबर में देश के दक्षिण में भोला द्वीप के पास एक अतिभारित ट्रिपल डेकर नौका के पलट जाने से कम से कम 85 लोग डूब गए थे.
एक हफ्ते बाद एक और नाव डूब गई, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई. इस साल अब तक बांग्लादेश में कई छोटी नाव दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, नौसेना के अधिकारियों ने कहा है कि बांग्लादेश की सैकड़ों हजारों छोटी और मध्यम आकार की नौकाओं में से 95 प्रतिशत से अधिक न्यूनतम सुरक्षा नियमों को पूरा नहीं करती हैं.
ये भी पढ़ें-
अमेरिका, कनाडा और फिलीपींस में इन 3 तूफानों ने मचाया कोहराम, कहीं इमरजेंसी तो कहीं जारी हुआ अलर्ट