जापान के चित्तेसु वतनबे के निधन के बाद बॉब वेटन होंगे दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट से सम्मानित दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान के 112 वर्षीय चित्तेसु वतनबे का निधन हो गया है. जिसके बाद यह रिकॉर्ड अब हैम्पशायर के रहने वाले 111 वर्षीय पूर्व इंजीनियर बॉब वेटन के नाम होगा.
लंदन: ब्रिटेन में हैम्पशायर के रहने वाले 111 वर्षीय पूर्व शिक्षक और इंजीनियर बॉब वेटन दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड जापान के 112 वर्षीय चित्तेसु वतनबे के नाम था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट से सम्मानित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद रविवार को उनका निधन हो गया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वतनबे की मृत्यु के बाद सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति की खोज की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अगले रिकॉर्ड धारक की बहुत जल्द घोषणा की जाएगी. वहीं 29 मार्च 1908 में जन्मे वेटन ने कहा है कि वह सबसे उम्र दराज शख्स के रिकॉर्ड को स्वीकार करते हैं. यह जीवन की एक सच्चाई है, लेकिन उन्होंने कभी इसका इरादा नहीं किया था.
बॉब वेटन ब्रिटेन के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति
ब्रिटेन में पर्थशायर के रहने वाले अल्फ्रेड स्मिथ भी वेटन के साथ देश के सबसे बुजुर्ग शख्स थे लेकिन पिछले साल उनका निधन हो गया. जिसके बाद वेटन सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं. वेटन पेशे से एक इंजीनियर थे. जो इस समय एल्टन के एक केयर कॉम्प्लेक्स में रहते हैं.
बॉब वेटन की 1937 में एग्रेस से शादी
वेटन की शादी 1937 में हुई थी. उनके परिवार में 10 पोते और 25 परपोते भी हैं. ताइवान, जापान और कनाडा में रह चुके वेटन ने कहा कि उनके लिए कभी पैसा महत्वपूर्ण नहीं रहा. उन्होंने हमेशा खुशी को महत्व दिया.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने शेयर किया वीडियो, ताज के दीदार को किया याद
जानिए कैसे कोरोना वायरस बन गया इस बीयर ब्रांड के लिए बड़ी मुसीबत