काठमांडो: एवरेस्ट पर्वत पर पिछले साल जान गंवाने वाले दो पर्वतारोहियों सहित कुल तीन भारतीय पर्वतारोहियों के शव बरामद किये गये. परेश चन्द्र नाथ (58) और गौतम घोष (50) पिछले साल सात अप्रैल से लापता थे. रवि कुमार (27) पिछले हफ्ते एवरेस्ट की चोटी पर सफल चढ़ाई के बाद दरार में गिर गये थे, जिससे उनकी मौत हो गयी. तीनों के शव उंचाई वाले स्थान पर स्थित एक शिविर से बरामद किये गये.
शवों को पोस्टपार्टम के लिए हेलीकॉप्टर से काठमांडो के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अस्पताल भेज दिया गया है. बचाव कार्य करने वाले सेवेन सम्मिट ट्रेक्स के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया, बाद में शवों को काठमांडो स्थित भारतीय दूतावास (एंबेसी) को सौंप दिया गया. पिछले साल 15 मार्च को कैंप-4 पहुंचे नाथ और घोष के शव बर्फ में दबे हुए मिले. हालांकि दोनों की मृत्यु पिछले साल ही हुई लेकिन खराब मौसम के कारण उनके शव निकाले नहीं जा सके थे.
एवरेस्ट से तीन भारतीय पर्वतारोहियों के शव बरामद
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
29 May 2017 08:05 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -