Boeing CEO Profit: बोइंग के सीईओ 2022 के टारगेट से चूके, नहीं मिला बोनस- फिर भी कमाए इतने रुपये
Boeing CEO David Calhoun: डेविड कैलहौन (David Calhoun) ने जनवरी 2020 में दिग्गज एविएशन कंपनी बोइंग (Boeing) में सीईओ का पद संभाला था.
![Boeing CEO Profit: बोइंग के सीईओ 2022 के टारगेट से चूके, नहीं मिला बोनस- फिर भी कमाए इतने रुपये Boeing CEO David Calhoun Missed 2022 Earnings Goal Not Get 7 Million Dollar Bonus Boeing CEO Profit: बोइंग के सीईओ 2022 के टारगेट से चूके, नहीं मिला बोनस- फिर भी कमाए इतने रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/5fd3026919b54f3a7db772c3d9a3a2181678103832378282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boeing CEO Missed Goal: बोइंग के सीईओ 2022 के टारगेट से चूक गए और उन्हें 7 मिलियन डॉलर का बोनस नहीं मिला. हालांकि वो फायदे में ही रहे. उन्होंने 22.5 मिलियन डॉलर कमाए. शुक्रवार (3 मार्च) की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक बोइंग (Boeing) के सीईओ डेविड कैलहौन (David Calhoun) 2022 में 7 मिलियन डॉलर के बोनस को मिस कर गए. उनका टारगेट पूरा नहीं हो पाया लेकिन फिर भी उन्होंने पिछले साल 22.5 मिलियन डॉलर कमा लिए.
एविएशन की दिग्गज कंपनी बोइंग ने कहा कि कैलहौन बोनस से चूक गए क्योंकि वह 2023 के अंत तक बोइंग के नए 777X विमान को सेवा में नहीं ला सके.
बोइंग के सीईओ 2022 के टारगेट से चूके
बोइंग ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, "यह साफ है कि इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जाएगा, भले ही ऐसे कारण हों जो काफी हद तक कैलहौन के नियंत्रण से बाहर हैं. जबकि कैलहौन ने कंपनी के दीर्घकालिक हित में 777 कार्यक्रम के प्रबंधन के बारे में निर्णय लिए. बोइंग ने 777X विमान को सेवा में लाने में देरी के कारणों का जिक्र नहीं किया.
कैलहौन ने कितना कमाया?
कैलहौन ने अप्रैल 2022 में बोइंग की पहली तिमाही की अर्निंग कॉल में कहा कि फेडरल एविएशन प्रशासन तेजी के साथ सभी नए प्लेन के सर्टिफिकेशन को लेकर काम कर रहा है. नए विमान को सेवा में लाने में देरी के बावजूद कैलहौन को 2022 के लिए कुल 22.5 मिलियन डॉलर मिले. ये राशि 2021 में मिले 21.1 मिलियन डॉलर से 6.6 फीसदी अधिक है. इस राशि में 1.4 मिलियन डॉलर का उनका बेसिक सैलरी शामिल है.
बोइंग के सीईओ का पद कब संभाला?
कैलहौन ने जनवरी 2020 में बोइंग में सीईओ का पद संभाला था. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से COVID-19 के प्रकोप को वैश्विक महामारी घोषित करने से दो महीने पहले उन्हें सीईओ की जिम्मेदारी मिली थी. जबकि महामारी के दौरान यात्रा की मांग में मंदी के कारण बोइंग का कारोबार रुका हुआ था, हालांकि स्थिति ठीक हो रही है.
वर्जीनिया स्थित कंपनी 2023 में लगभग 10,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए तैयार है. रॉयटर्स ने 28 जनवरी को इस संबंध में सूचना दी थी. बोइंग के शेयर शुक्रवार (3 मार्च) को 2.4 फीसदी बढ़कर 215.11 डॉलर पर बंद हुए थे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)