Bomb Cyclone News: अमेरिका में क्रिसमस के जश्न के बीच बम चक्रवात ने दस्तक दे दी है. तूफान के खतरे को देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार को करीब पांच हजार से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. मौसम विभाग ने अमेरिका में 'बम चक्रवात' को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की थी. माना जा रहा था बम चक्रवात क्रिसमस से पहले अमेरिका में बर्फ़ीले तूफान और तेज हवाएं ला सकता है, जैसा अभी हो भी रहा है.


बता दें कि बम चक्रवात के आने की वजह से लाखों लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ है. इस दौरान शिकागो के आसपास के इलाके का तापमान -13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मिनेपोलिस और सेंट पॉल शहरों में 8 इंच से ज्यादा की मोटी बर्फ की चादर बिछ गई. तूफान का असर कनाडा में भी देखा जा रहा है. 


और प्रभावशाली हो सकता है चक्रवात 


मौसम विभाग की मानें तो यह चक्रवात अभी और अधिक प्रभावशाली हो सकता है. माना जा रहा है कि यह चक्रवात प्रति घंटे आधे इंच (1.25 सेमी) तक की बर्फबारी का कारण बन सकता है, जिससे की दृश्यता बेहद कम हो सकती है. 






जो बाइडेन ने क्या कहा? 


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ये उस तरह की बर्फबारी नहीं है, जिसे देखकर बचपन में आप खुश होते थे. इसलिए इस तूफान से सावधान रहने की जरूरत है. आने वाले दिनों में यह और खतरनाक हो सकता है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 


कितना खतरनाक है बम चक्रवात?


बम चक्रवात एक भयानक तूफान को दिया गया नाम है, जिसमें तूफान के केंद्र में हवा का दबाव 24 घंटे में कम से कम 24 मिलीबार तक गिर सकता है और यह तेजी से बढ़ता है. बम चक्रवात की वजह से इलाके में भारी बर्फ गिरती है और तेज हवाएं चलती हैं. यह तूफान आमतौर पर सर्दियों के मौसम में आता है.


अनुमान है कि आर्कटिक तूफान तेज हवा के झोंकों और तापमान को शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस नीचे ले आयेगा. जिससे इल पासो और टेक्सास में फुटपाथ पर सोने वाले अवैध अप्रवासियों पर मुसीबत टूट पड़ेगी.


क्या कहते हैं एक्सपर्ट?


मौसम वैज्ञनिक एश्टन रॉबिन्सन कुक ने गुरुवार को कहा कि ठंडी हवा मध्य संयुक्त राज्य अमेरिका से पूर्व की ओर बढ़ रही है और आने वाले दिनों में विंडचिल की वजह से करीब साढ़े 13 करोड़ लोग बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं. इसके साथ ही तापमान इतना ज्यादा गिर जाएगा कि बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें:


Sikkim Army Truck Accident: नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का एक्सीडेंट, 16 जवान शहीद, 4 घायल