बिराटनगर (नेपाल): नेपाल के बिराटनगर में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास के पास बम धमाका हुआ है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धमाका देर रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ, उस वक्त कोई भी अधिकारी वाणिज्यिक दूतावास में मौजूद नहीं थे. धमाके की वजह से दूतावास कैंपस की दीवार को नुकसान पहुंचा है.

‘काठमांडो पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार मोरांग के एसपी अरूण कुमार बीसी ने कहा कि धमाका कल रात इमारत के पीछे खुली जगह पर हुआ जिससे दीवार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि वे धमाके के कारणों की जांच कर रहे हैं.

जांचकर्ता अधिकारियों को संदेह है कि यह धमाका स्थानीय राजनीतिक समूह के कार्यकर्ताओं ने किया है. पार्टी ने कल बिराटनगर में सामान्य हड़ताल का आह्वान किया है. विस्फोट के बाद मौके पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

बिहार और नेपाल में आए बाढ़ कि वजह से अस्थायी वाणिज्यिक दूतावास का निर्माण कराया गया था. जिसके बाद से कार्यालय का इस्तेमाल बाढ़ राहत के लिए हो रहा है. बिराटनगर नेपाल की औद्योगिक राजधानी है और बिहार की सीमा से करीब छह किलोमीटर उत्तर में स्थित है.