Bomb Threat: रूस से गोवा आ रहे एक चार्टेड प्लेन में बम की अफवाह उड़ने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन फानन में प्लेन को उजेकिस्तान की ओर रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक प्लेन में 240 यात्री सवार थे. घटना शनिवार की तड़के सुबह की बताई जा रही है.
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि गोवा के लिए जाने वाले चार्टर्ड विमान में बम की धमकी के बाद उसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया. पुलिस के मुताबिक सुबह सवा चार बजे हवाई जहाज को दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था. विमान में यात्रियों के अलावा सात क्रू के सदस्य भी थे.
जानकारी के अनुसार, चार्टेड प्लेन ने रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन बीच में ही उसे बम होने का अलर्ट जारी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विमान अज़ूर एयर की थी, जिसकी उड़ान संख्या AZV2463 थी. यह प्लेन भारत के हवाई क्षेत्र में इंट्री करता, इससे पहले बम की अफवाह उड़ गई. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में प्लेन के रूट को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया. आखिरकार प्लेन को उज्बेकिस्तान की ओर भेजा गया.
पहले भी आई थी ऐसी ही खबर
गौरतलब है कि अभी पंद्रह दिन पहले भी ऐसी ही खबर आयी थी. जब अजूर एयरलाइंस की ही मॉस्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट में भी बम रखे होने की सूचना मिली थी. फिर फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. तब भी फ्लाइट में बम की खबर महज अफवाह ही निकली थी.
ये भी पढ़ें : अमेरिका के हिंदू मंदिर में सेंधमारी, खिड़की से अंदर घुसे और दान पेटी ले उड़े चोर