कनाडा में भारतीय छात्रों की मुश्किलें बढ़ीं, 950 गिरफ्तारियों पर बवाल, जानें वजह
Canada: निर्धारित घंटे से ज्यादा काम करने के आरोप में कनाडा की बॉर्डर सिक्योरिटी एजेंसी ने 950 छात्रों को गिरफ्तार किया है जिसमें ज्यादातर भारतीय बताए जा रहे हैं.
Canada: कनाडा में भारतीय छात्रों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कनाडा की बॉर्डर सिक्योरिटी एजेंसी ने ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) से 950 छात्रों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार किए गए छात्रों में अधिकांश भारतीय मूल के हैं. ज्यादातर भारतीय छात्र पंजाब से बताए जा रहे हैं.
गिरफ्तार किए गए छात्रों पर आरोप लगाया कि हाल ही में ट्रूडो सरकार ने काम के लिए घंटे निर्धारित किए थे और ये सभी छात्र नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए यानी कि ये निर्धारित घंटे से ज्यादा काम कर रहे थे. इसके साथ ही इन छात्रों को जिन संस्थानों ने काम पर रखा था, उनपर भी कार्रवाई की गई है. बॉर्डर सिक्योरिटी एजेंसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए संस्थानों पर भी जुर्माना लगा दिया है.
छात्रों को अब होगी ये दिक्कत
बॉर्डर सिक्योरिटी एजेंसी के एक्शन के बाद अब इन छात्रों की परेशानी काफी बढ़ गई है. दरअसल, इन सभी छात्रों को स्थायी निवास (Permanent Residence) हासिल करने में अब खासी दिक्कत आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन छात्रों को काम पर रखने वाले संस्थानों को श्रम कानूनों का उल्लंघन करने के लिए लाखों डॉलर का जुर्माना चुकाना होगा.
तय नियमों से अधिक काम करने का आरोप
ट्रू स्कूप की रिपोर्ट की मानें तो सभी भारतीय छात्र पहले ही वैध वेतनमान से कम यानी कि लीगल पे स्केल से कम पर इन संस्थानों में काम करने पर मजबूर थे. अहम ये है कि कनाडा सरकार ने स्टूडेंट वीजा पर काम के घंटे निर्धारित कर दिए हैं. बताया गया कि ये सभी छात्र नियमों का उल्लंघन करते हुए सप्ताह में 40 घंटे से अधिक काम कर रहे थे. वैध घंटो के अलावा काम करने पर संस्थान छात्रों को कम भुगतान कर रहे थे. ट्रूडो सरकार के फैसले से भारतीय छात्र काफी नाराज बताए जा रहे हैं.