आर्थिक तंगी से गुजर रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, हालत ऐसी कि इस्तीफे की पेशकश कर दी- रिपोर्ट
ब्रिटिश अखबार के मुताबिक पीएम बोरिस जॉनसन का वेतन में गुजारा नहीं हो रहा है, इसलिए वो इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं. बोरिस जॉनसन का सालाना वेतन करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपये हैं.
![आर्थिक तंगी से गुजर रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, हालत ऐसी कि इस्तीफे की पेशकश कर दी- रिपोर्ट Boris Johnson is reportedly mulling to resign due to a low salary आर्थिक तंगी से गुजर रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, हालत ऐसी कि इस्तीफे की पेशकश कर दी- रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28231331/Boris-Johnson.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदन: क्या आपने कभी सुना है कि कोई प्रधानमंत्री बोले कि उसका गुजारा उसकी तनख्वाह से नहीं हो पा रहा है. ये सुनकर आप चौंक जाएंगे कि कोई प्रधानमंत्री ये कहे कि उसके पास पैसे नहीं हैं. वो भी दुनियाभर पर राज करने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऐसा कहें तो हैरानी ज्यादा होती है.
ब्रिटिश अखबार के मुताबिक पीएम बोरिस जॉनसन का वेतन में गुजारा नहीं हो रहा है, इसलिए वो इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं. बोरिस जॉनसन का सालाना वेतन करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपये हैं.
इन्हीं पैसों में से उन्हें अपने 6 बच्चों और पूर्व पत्नी मरीना वीलर को गुजारे के लिए अच्छी खासी रकम देनी पड़ती है. खबरों के मुताबिक बोरिस जॉनसन अखबार में लेख लिखकर दोगुना पैसे कमा लेते थे.
बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की खबर के साथ नए पीएम की चर्चा शुरू हो गई है.. पीएम की रेस में इंफोसिस के कोफाउंडर नारायणमूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक का नाम भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी सरकार ने Google के खिलाफ केस दायर किया, जानें क्या है पूरा मामला कोरोना महामारी के बीच चीन के अरबपतियों की संपत्तियों में जबर्दस्त इजाफा, जैक मा पहले नंबर पर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)