क्या किसी पत्रकार का इतना खौफ हो सकता है कि उसके डर से एक प्रधानमंत्री को छिपना पड़े? और प्रधानमंत्री भी किसी तीसरे मुल्का का नहीं बल्कि ब्रिटेन का हो.  हां, कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ.


अपने सवालों से राजनेताओं के छक्के छुड़ानेवाले पत्रकार पीयर्स मोर्गन के टीवी इंटरव्यू से बचने के लिए बोरिस जॉनसन को बचना पड़ा. ये उस वक्त की बात है जब ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ के प्रोड्यूसर जनॉथन स्वैन ने यॉर्कशायर की चुनावी रैली में जा रहे प्रधानमंत्री का पीछा कर रोक लिया. उन्होंने शिष्टाचार के बाद पूछा कि प्रधानमत्री क्या आप ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ के कार्यक्रम में आना पसंद करेंगे. इस पर प्रधानमंत्री ने बहुत ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. हालांकि लाइव उनके एक सहयोगी को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए सुना गया. जब स्वैन ने प्रधानमंत्री से बार-बार निवेदन किया कि वो स्टूडियो में प्रतीक्षा कर रहे मोर्गन से बात करें. इस पर प्रधानमंत्री ने चंद सेकंड में जवाब देने की मोहलत मांगी. मगर पीयर्स की हैरानी की इंतहा नहीं रही जब उन्होंने प्रधानमंत्री को फ्रीज में घुसते हुए देखा. फ्रीज में दूध की शीशी रखी हुई थी.


ब्रिटेन में चुनावी समर के दौरान प्रधानमंत्री का पत्रकारों को नजरअंदाज करना मुद्दा बन गया है. उन पर चुनिंदा पत्रकारों को इंटरव्यू देने का आरोप लग रहा है. उनके विरोधियों का कहना है कि असहज सवालों से प्रधानमंत्री बचने की कोशिश करते हैं. हालांकि कंजर्वेटिव पार्टी जॉनसन का बचाव करती नजर आई. यॉर्कशायर की घटना पर पार्टी ने कहा कि पीएम फ्रीज में छिपने की बजाय दूध की बोतल लेकर निकल रहे थे. कंजर्वेटिव पार्टी आईटीवी प्रोग्राम के रवैये के बारे में शिकायत करने की सोच रही है.


गौरतलब है कि ब्रिटेन में आज चुनाव है. ब्रिटेन में निचले सदन की 650 सीटों पर आज मतदना होगा. ओपिनियन पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की जीत हो सकती है. चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि किस पार्टी की जीत होगी.