लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने अपने-अपने दादा और दो डॉक्टरों के नाम पर अपने नवजात बेटे का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस रखा है. इन दोनों डॉक्टरों ने कोविड-19 संक्रमण का इलाज करते हुए बोरिस जॉनसन की जान बचाई थी.
सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए 32 साल की कैरी साइमंड्स ने कहा कि बेटे का नाम उनके दादा लॉरी, जॉनसन के दादा विल्फ्रेड और पिछले महीने जॉनसन का इलाज करने वाले डॉक्टरों निक प्राइस और निक हार्ट के नाम (निकोलस) पर रखा गया है.
विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन का जन्म बुधवार को लंदन स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज अस्पताल में हुआ था. इंस्टाग्राम पर शिशु के नाम की घोषणा करते हुए साइमंड्स ने अस्पताल के कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया और कहा, “मैं बहुत खुश हूं.”
बच्चे के जन्म से कुछ हफ्ते पहले ही 55 साल के जॉनसन को सेंट थॉमस अस्पताल से छुट्टी दी गई थी जहां उनका कोरोना वायरस का इलाज चल रहा था. प्रधानमंत्री जॉनसन के कामकाज संभालने के दो दिन बाद ही उनके पुत्र का जन्म हुआ.
ये भी पढ़ें-
दुनिया के 212 देशों में करीब 35 लाख लोग कोरोना से संक्रमित, अबतक 2 लाख 44 हजार लोग मरे
अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक 67 हजार की मौत, 24 घंटे में 29 हजार नए केस सामने आए
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने उन डॉक्टरों के नाम पर रखा बेटे का नाम, जिन्होंने बचाई थी जान
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 May 2020 08:45 AM (IST)
बोरिस जॉनसन हाल ही में कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इस दौरान जिन डॉक्टरों ने उनका इलाज किया था अब उनके ही नाम पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने बेटे का नाम रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -