Britain News: ब्रिटेन (Britain) में सियासी संकट गहराता नजर आ रहा है. लिज ट्रस (Liz Truss) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में एक बार फिर नए प्रधानमंत्री को लेकर यहां राजनीति तेज होती दिख रही है. लिज के महज 44 दिन के कार्यकाल को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब पीएम की रेस में कौन-कौन शामिल हैं. फिलहाल दो नाम सबसे आगे बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक के ही हैं. 


पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (boris johnson) और भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अब अगले पीएम बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस लिस्ट में और भी कई नाम हैं. माना यह भी जा रहा है कि सुनक को इससे फायदा हो सकता है, क्योंकि लिज ट्रस को पीएम चुने जाने के दौरान सुनक को भी लोगों का भारी समर्थन मिला था. साथ ही उन्होंने जनता के सामने कई मुद्दे रखे थे. हालांकि, लिज के सामने उन्हें करीब 20 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उनके पास पीएम पद हासिल करने का एक और मौका है.  


बोरिस जॉनसन या ऋषि सुनक ?


ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की लगभग तीन साल की सत्ता के दौरान उनपर कई आरोप लगे. पार्टी के अंदर ही बढ़ती आलोचना और भ्रष्टाचार के आरोप के बीच उन्होंने इस्तीफा दिया था. ऐसे में लोगों का उन्हें एक बार फिर से पीएम पद के लिए चुना जाना थोड़ा मुश्किल है. वहीं, ऋषि सुनक की बात करें तो वह हाल ही में हुए पीएम चुनाव में लोगों के बीच जाकर अपनी बात रख चुके हैं. चुनाव में उन्हें 60,399 वोट मिले थे. 


नए पीएम के लिए होंगी बड़ी चुनौतियां



  • ब्रिटेन में हालात गंभीर होते जा रहे हैं. अगले हफ्ते तक देश संभालने के लिए नया नेता चुना जाना है. देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को संभालना नए प्रधानमंत्री के लिए सबसे बड़ी चुनौती में से एक होगा.  ब्रिटिश करेंसी अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गई है. बैंक ऑफ इंग्लैंड को सरकार के रेस्क्यू के लिए आना पड़ा. ऐसे में नए पीएम के लिए इन हालातों में देश को संभालना मुश्किल हो सकता है. 

  • ब्रिटेन में जारी सियासी हलचल के बीच खुद को मजबूती से आगे बढ़ाना और लोगों का विश्वास जीतना भी नए पीएम के सामने एक चुनौती की तरह ही होगा. बिगड़ते हालातों के बीच सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी में ही विरोध के सुर उठने लगे. ऐसे में लोगों के विश्वास में लेना एक बड़ी चुनौती होगा. 

  • ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई भी पीएम के सामने बड़ी चुनौती है. लिज सरकार के लिए भी यही सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी थी. ऐसे में उन्हें आखिर में इस्तीफा ही देना पड़ा था. इससे पहले बोरिस ने भी दवाब में आकर ही इस्तीफा दिया था. इन सबसे बीच खुद को साबित करना यहां के नए पीएम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. 


ये भी पढ़ें:  


UK Political Crisis: लिज ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए इसकी वजह


Liz Truss Resigns: महज 45 दिनों में आउट हुईं ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस, एक बार फिर रेस में आए ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन