UK political Crisis: ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को अमेरिका (US) और ब्रिटेन के बीच "विशेष संबंध" पर जोर दिया. बाइडेन ने कहा कि यह संबंध "मजबूत और स्थायी बना हुआ है." अपने बयान में बाइडेन ने जॉनसन का नाम या उनके इस्तीफे का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया, लेकिन इस बात को रेखांकित किया कि अमेरिका यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर यूके सरकार के साथ काम करना जारी रखेगा.
बाइडेन ने अपने बयान में कहा, "यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे करीबी दोस्त और सहयोगी हैं, और हमारे लोगों के बीच विशेष संबंध मजबूत और स्थायी हैं."
‘अपना सहयोग जारी रखने के लिए तत्पर’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं यूनाइटेड किंगडम की सरकार के साथ-साथ हमारे सहयोगियों और दुनिया भर के भागीदारों के साथ कई महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर अपना घनिष्ठ सहयोग जारी रखने के लिए तत्पर हूं. इसमें यूक्रेन के लोगों का समर्थन करने के लिए एक मजबूत और एकजुट दृष्टिकोण बनाए रखना शामिल है क्योंकि वे अपने लोकतंत्र पर पुतिन के क्रूर युद्ध के खिलाफ खुद का बचाव कर रहे हैं, और रूस को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहरा रहे हैं.”
जॉनसन ने किया इस्तीफे का ऐलान
बता दें ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेता का पद छोड़ने की घोषणा कर दी. उनकी इस घोषणा के बाद पार्टी के नए नेता का चुनाव किया जाएगा जो देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. जॉनसन (58) ने कहा वह तब तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रभारी बने रहेंगे जब तक पार्टी नया नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. बता दें कंजर्वेटिव पार्टी का सम्मेलन अक्टूबर में होना है और उस समय तक नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी.
‘मैं कितना उदास हूं’
जॉनसन ने ब्रिटिश पीएम (British PM) के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) के बाहर इस्तीफे का ऐलान किया . उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़ कर मैं कितना उदास हूं.’
यह भी पढ़ें-