ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे बोरिस जॉनसन, थेरेसा मे की जगह लेंगे
थेरेसा मे ने 7 जून को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. कंजरवेटिव पार्टी को 45 दिन की चुनावी प्रक्रिया के बाद नया नेता मिला है.
लंदन: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. बोरिस जॉनसन थेरेसा मे के स्थान पर ब्रिटेन के नए पीएम के तौर पर शपथ लेंगे. बोरिस जॉनसन ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में जेरेमी हंट को पछाड़कर पीएम पद हासिल किया. वैसे जॉनसन की जीत पहले से तय मानी जा रही थी.
55 साल के जॉनसन बुधवार शाम को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. नेता का चुनाव जीतने पर जॉनसन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ''मैं देश को जुड़े रखने के लिए काम करूंगा.'' इससे पहले कंजरवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव के करीब 1.60 लाख कार्यकर्ताओं ने बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की थी. पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन को 10 डाउनिंग स्ट्रीट की लड़ाई में 92,153 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट को 46,656 वोट मिले.
थेरेसा मे ने 7 जून को दिया था इस्तीफा
ब्रिटेन की कार्यकारी प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने 7 जून को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. थेरेसा मे ने यह इस्तीफा ब्रेग्जिट समझौते में अपनी पार्टी को नहीं मना पाने पर दिया था. 7 जून को ही थेरेसा मे ने कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था. थेरेसा मे के इस्तीफे के बाद ही नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई और करीब 45 दिन बाद पार्टी को बोरिस जॉनसन के तौर पर नया नेता मिला.