Boris Johnson to Emmanuel Macron: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्र लिखा और उनके देश से इंग्लिश चैनल पार करने वाले सभी प्रवासियों को वापस लेने के लिए कहा है. उन्होंने यह पत्र तब लिखा जब इंग्लैंड पहुंचने की कोशिश कर रहे कम से कम 27 प्रवासियों के उत्तरी फ्रांसीसी तट पर डूबने से मौत गई. उन्होंने कहा, "मेरा प्रस्ताव है कि चैनल पार करने वाले सभी अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की अनुमति देने के लिए हम एक द्विपक्षीय समझौता करते हैं." बोरिस जॉनसन ने इस संबंध में एक के बाद एक कई ट्वीट किए. 


उन्होंने ट्वीट में कहा, "आज रात मैंने राष्ट्रपति मैक्रों को पत्र लिखकर चैनल क्रॉसिंग को रोकने के लिए और तेज़ी से आगे बढ़ने की पेशकश की है और कल की भयावह त्रासदी के फिर से होने से बचने की पेशकश की है, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत का दावा किया गया है." उन्होंने कहा, "कल रात हमारी बातचीत के बाद मैं जानता हूं कि राष्ट्रपति मैक्रों उसकी तात्कालिकता को समझते हैं जिस स्थिति का सामना हम दोनों कर रहे हैं, जैसा कि मैं समझता हूं." बोरिस जॉनसन ने इस मुद्दे से निपटने के लिए पांच स्टेप बताए. 


बोरिस का 5 स्टेप सॉल्यूशन!
बोरिस ने कहा, "मैंने पांच स्टेप निर्धारित किए हैं, जो हमें जल्द से जल्द उठाने चाहिए:- ज्यादा नावों को फ्रांसीसी समुद्र तटों से बाहर जाने से रोकने के लिए संयुक्त गश्त, सेंसर और रडार जैसी अधिक उन्नत तकनीक का प्रयोग करना, एक दूसरे के क्षेत्रीय जल और हवाई निगरानी में पारस्परिक समुद्री गश्त करना, चैनल के दोनों ओर अधिक गिरफ्तारियों और अभियोगों को वितरित करने के लिए बेहतर रीयल-टाइम इंटेलिजेंस-शेयरिंग के साथ हमारे संयुक्त इंटेलिजेंस सेल के काम को गहरा करना और यूके-ईयू रिटर्न समझौते की स्थापना के लिए बातचीत के साथ-साथ फ्रांस के साथ द्विपक्षीय रिटर्न समझौते पर तत्काल काम करना."
 
इसके अलावा प्रधानमंत्री बोरिस ने कहा, "इस खतरनाक मार्ग से चैनल पार करने वाले प्रवासियों को वापस लेने के लिए फ्रांस के साथ एक समझौते का तत्काल और महत्वपूर्ण प्रभाव होगा." उन्होंने कहा, "अगर इस देश में पहुंचने वालों को शीघ्रता से लौटा दिया जाए तो अपना जीवन तस्करों के हाथों में सौंपने के लिए लोगों का प्रोत्साहन काफी कम हो जाएगा." प्रधानमंत्री ने कहा, "यह एक सबसे बड़ा कदम होगा जिसे हम उत्तरी फ्रांस में ड्रॉ को कम करने और आपराधिक गिरोहों के व्यापार मॉडल को तोड़ने के लिए एक साथ उठा सकते हैं."






बोरिस जॉनसन ने कहा, "मुझे विश्वास है कि इन कदमों को उठाकर और अपने मौजूदा सहयोग को बढ़ाकर हम अवैध प्रवासन को रोक सकते हैं और अधिक परिवारों को उस विनाशकारी नुकसान का सामना करने से रोक सकते हैं, जो हमने कल देखा था."


यह भी पढ़ें-


Interpol: इंटरपोल ने UAE के अधिकारी को चुना अपना अध्यक्ष, शीर्ष समिति में भारतीय अधिकारी भी हुए निर्वाचित


Italy COVID-19: इटली में टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों पर लगेगी पाबंदियां, होटल और सिनेमा हॉल में दिखाना होगा टीकाकरण प्रमाणपत्र