इस्लाम धर्म में हुए पैदा लेकिन अब मुस्लिम कहलाना नहीं चाहते, कौन हैं ये लोग? जानिए
Islam: इस्लाम में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं उत्पन्न हुई थी. मौजूदा समय में वह सबसे बुरे दौर से गुजर रही है.
![इस्लाम धर्म में हुए पैदा लेकिन अब मुस्लिम कहलाना नहीं चाहते, कौन हैं ये लोग? जानिए born in Islam now Ex Muslims problem know everything इस्लाम धर्म में हुए पैदा लेकिन अब मुस्लिम कहलाना नहीं चाहते, कौन हैं ये लोग? जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/02dcb84ad7651716daf0b4b76e8c6ea71710841173492966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Islam: ईसाई धर्म को मानने वालों बाद मौजूदा समय में जिस धर्म को लोग सर्वाधिक मानते हैं वह इस्लाम है. इस्लाम के मानने वालों की संख्या बहुतायत में है. धर्म को लेकर प्यू रिसर्च की कई रिपोर्ट आती रहती हैं. हाल ही में आए एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2050 तक सर्वाधिक जनसंख्या वाला इस्लाम पहला धर्म बन जाएगा. हालांकि, इस्लाम मौजूदा समय में एक बड़े खतरे का भी सामना कर रहा है. लोग इस धर्म को छोड़ रहे हैं और खुद को एक्स मुस्लिम के रूप में संबोधित का रहे हैं. जो लोग इस्लाम छोड़कर खुद को एक्स मुस्लिम बता रहे हैं उनका कहना है कि उन्हें इस धर्म की कुछ बातें अच्छीं नहीं लगती हैं.
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में मुस्लिम परिवार में पले बढ़े 23 प्रतिशत युवा खुद को मुस्लिम बताने से कतरा रहे हैं. जो इस्लाम छोड़ रहे हैं उसमें करीब 7 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस्लाम में बताई गई चीजें अच्छी नहीं है.
वहीं, एंग्लिकन इंक की रिपोर्ट के अनुसार एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि अमेरिका में करीब 55 प्रतिशत पूर्व मुसलमान कुरान में विश्वास नहीं कर रहे हैं. वहीं 25 प्रतिशत लोगों की ईसाई धर्म में दिलचस्पी है, जबकि 10 लोगों ने इस पर कोई विचार नहीं रखा है.
जानकारों का कहना है कि अमेरिका और फ्रांस में इस्लाम धर्म मौजूदा समय में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इसी प्यू रिसर्च में दावा किया गया है कि फ्रांस में करीब 15000 और अमेरिका में 100000 लोग प्रत्येक साल इस्लाम को छोड़ रहे हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्स मुस्लिम जो इस्लाम में भरोसा करते हैं उनको भी भड़का रहे हैं. ये अन्य लोगों को इस्लाम छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं.
यह भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन पांचवीं बार बनें रूस के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)