इटली: आइसोलेशन में खिड़की से टेनिस खेल रहे दो लड़कों का वीडियो वायरल
कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो मौतों के मामले में चीन से आगे निकल सकता है इटली.
![इटली: आइसोलेशन में खिड़की से टेनिस खेल रहे दो लड़कों का वीडियो वायरल boys playing tennis from window in isolation, video goes viral on social media इटली: आइसोलेशन में खिड़की से टेनिस खेल रहे दो लड़कों का वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/18193023/tennis-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर देश और दुनिया में हंगामा बरपा हुआ है. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब दुनिया के तमाम मुल्कों में कहर बनकर बरस रहा है. चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है, जहां अभी तक 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे इटली को आइसोलेट किया गया है. लोग कई दिनों से अपने घरों में बंद हैं.
आईसोलेशन के बीच भी इटली से कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो कोरोना के खिलाफ उनकी लड़ने की इच्छा शक्ति को दिखाते हैं. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बिल्डिंग में दो लड़के अपनी अपनी खिड़कियों से टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं.
???? ❤ ????
????: @GsaLegrand pic.twitter.com/D36MsmPEc4 — ATP Tour (@atptour) March 16, 2020
इटली के इन दो नौजवानों का ये 24 सेंकेंड का सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. कोरोना वायरस दुनिया भर में लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए लोग हर संभव प्रयास भी कर रहे है.
बता दें इटली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 31506 संक्रमित मामले की पुष्टि की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)