Brazil Twins Baby: ब्राजील में एक 19 वर्षीय लड़की का जुड़वा बच्चा हुआ और तबसे ही डॉक्टर्स हैरत में हैं. दरअसल हुआ यूं कि 19 साल की लड़की ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन चौकानें वाली बात ये है कि जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग निकले. ऐसा तब पता चला जब डॉक्टरों ने बच्चों का डीएनए टेस्ट किया.
अलग पिता होने की बात को जानने के बाद जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली मां भी दंग रह गई. उसने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. डॉक्टरों ने बताया कि ये मामला लाखों में एक है. ऐसा अजीब वाकया मेडिकल के क्षेत्र में बहुत ही कम देखने को मिलता है.
लड़की को हुआ संदेह
महिला ब्राजील की रहने वाली है. ऐसी दुर्लभ घटना इसलिए हुई क्योंकि उसने एक ही दिन में दो पुरुषों के साथ संबंध बनाए. नौ महीने बाद उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. जब उनका पहला जन्मदिन आया तो उसने अपने पिता के बारे में सोचना शुरू कर दिया था, उसने अपने संदेह की पुष्टि करने के लिए पैटरनिटी टेस्ट कराने का फैसला लिया. उसने उस आदमी का डीएनए को कलेक्ट किया, जिसे वह पिता मानती थी. हालांकि सिर्फ एक बच्चे का डीएनए उससे मैच हुआ.
दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाया था
लड़की ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा बताया कि मुझे याद आया कि मैंने किसी दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाया था और उसे टेस्ट कराने के लिए बुलाया, जो पॉजिटिव निकला. मैं परिणामों से हैरान थी. मुझे नहीं पता था कि ऐसा हो सकता है. साइटिफिक थ्योरी इसको लेकर यह कहती है कि यह तब होता है जब मासिक धर्म चक्र के दौरान दूसरा अंडा जारी होता है और संबंध बनाने के दौरान एक अलग व्यक्ति के शुक्राणु के साथ मिल जाता है. इसके लिए वैज्ञानिको ने 'हेटरो पेरेंटल सुपरफेकंडेशन' शब्द का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें:Donald Trump Case: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, जानिए क्यों 'फंसे' पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति