Brazil Floods: भारी बारिश के बाद ब्राजील बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित है. दक्षिण पूर्व ब्राजील के तटीय इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या अभी बढ़ सकती है. 


रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन से ब्राजील की सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य साओ पाउलो बुरी तरह प्रभावित है. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तरी साओ पाउलो राज्य के कई शहरों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है. हालांकि स्थिति सामान्य होने में अभी थोड़ा समय लगेगा.


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साओ सेबास्टियाओ और बर्टिगोवा पर बाढ़ का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से कार्निवाल फेस्टिवल को रद्द कर दिया गया है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण राहत और बचाव की टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि अभी भी बहुत लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है. 


ये भी पढ़ें: Turkey Earthquake: पाकिस्तान की हालत इतनी खराब! बाढ़ में जो मदद तुर्किए से मिली, वही उसे भेज दी, जानें क्या है दावा