Brazil Mudslide: ब्राजील में भूस्खलन और बाढ़ से तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 117 हुई, 116 लोग लापता
Brazil Mudslide: रियो पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि करीब 200 एजेंट जांच चौकियों, शरणार्थी शिविरों और शहर के मुर्दा घर में जाकर जीवित, मृत और लापता लोगों की सूची बना रहे हैं.
Brazil Mudslide: ब्राजील (Brazil) के पर्वतीय शहर पेट्रोपोलिस में बाढ़ और भूस्खलन (Floods and Landslides) में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 117 हो गयी और 116 लोग अब भी लापता हैं. रियो डी जिनेरियो राज्य सरकार ने मृतकों की संख्या बढ़ने की पुष्टि की है. वहीं मिला जानकारी के अनुसार कई लोगों के मिट्टी में दबे होने की भी आशंका है.
दशकों की सबसे भयंकर बारिश के दौरान बाढ़ आने और मिट्टी धंसने से गुरुवार को गाड़ियां और मकान बह गए. एक वीडियो में दो बसों को उफनती नदी में डूबते देखा गया. शहर में भूस्खलन की और घटनाएं होने की आशंका है.
जोखिम वाले इलाके से निकलना चाहिए
प्राधिकारियों ने कहा कि जोखिम वाले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से निकलना चाहिए. स्थानीय निवासी रोसिलीन वर्जिनिया ने कहा कि उसका भाई बमुश्किल बच पाया और वह इसे चमत्कार मानती हैं लेकिन उनका एक मित्र अभी तक नहीं मिला है.
200 एजेंट बना रहे हैं लिस्ट
रियो पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि करीब 200 एजेंट जांच चौकियों, शरणार्थी शिविरों और शहर के मुर्दा घर में जाकर जीवित, मृत और लापता लोगों की सूची बना रहे हैं. उन्होंने तीन लोगों को एक स्थानीय स्कूल में जीवित देखने के बाद उन्हें लापता लोगों की सूची से हटा दिया.
ये भी पढ़ें:
BJP सांसद ने की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की तारीफ, Akhilesh बोले- ये अनुपयोगी जी ने नहीं हमने बनवाया