Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा हादसा हुआ है. दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में बीते रविवार (22 दिसंबर) को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आस पास के घर और दुकानों पर गिरा जिससे 10 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि ग्रामाडो शहर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसलिए यहां काफी भीड़ रहती है. इस हादसे के बाद समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ब्राजील के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य नागरिक पुलिस के आंतरिक पुलिस विभाग के निदेशक क्लेबर डॉस सैंटोस लीमा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा ने नौ मौतों की पुष्टि की है और प्लने में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा है.
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में हादसे में 10 लोगों के मरने के अलावा 15 घायल भी हुए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे दौरान प्लेन कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया फिर पास में मौजूद दूसरे घर की छत से टक्कर खा गया. साथ ही एक फर्नीचर की दुकान पर गिर गया. वहीं हादसे पर ग्रामाडो के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने दुख जताते हुए ट्वीट किया और लिखा कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा'.
ब्राजील में रविवार रहा हादसों का दिन
ब्राजील में ताजा प्लेन हादसे के अलावा एक और दुर्घटना सामने आई है, जिसमें के उत्तरी और उत्तरी पूर्वी क्षेत्रों में दो राज्यों मारान्हाओ राज्य में एस्ट्रेइटो और टोकेनटिन्स राज्य में एगुइर्नोपोलिस शहरों को जोड़ने वाला एक पुल रविवार (22 दिसंबर) को उस समय ढह गया जब वाहन पार कर रहे थे, जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे की वजह से सल्फ्यूरिक एसिड टोकैंटीन्स से लदा हादसे का शिकार हो गया. इस वजह से सारा एसिड पानी में गिर गया.