ब्रासीलिया: ब्राजील में अब कोरोना वायरस संक्रमतों की संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. एक दिन पहले तक रूस दुनिया में दूसरे नंबर पर था. अब 19,969 नए कोरोना केस बढ़ने के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर आ गया है. ब्राजील में 3 लाख 30 हजार 890 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि अमेरिका और रूस में क्रमश: 16 लाख 45 हजार और 3 लाख 26 हजार कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.


वास्तविक आंकड़े 15 गुना अधिक होने की संभावना
कोरोना महामारी का सबसे बड़ा केंद्र इस वक्त अमेरिका है, जहां 97 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब ब्राजील भी इस ओर बढ़ रहा है. यहां हफ्तेभर से हर दिन करीब 15 हजार नए मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं, करीब एक हजार हर दिन मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटे में 19,969 नए संक्रमित मरीज सामने आए और 966 लोगों की मौत हुई. इससे पहले 17,564 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 1,188 की मौत हुई. विशेषज्ञों का कहना है कि यहां वास्तविक आंकड़े 15 गुना अधिक हो सकते हैं.


एक्टिव केस भी ज्यादा
ब्राजील में 3.30 लाख संक्रमितों में से 1 लाख 35 हजार लोग ईलाज के बाद ठीक हो गए हैं. 1 लाख 74 हजार एक्टिव केस हैं, यानि कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक्टिव केस के मामले ब्राजील दुनिया में तीसरे नंबर पर है. दूसरे नंबर पर रूस है. रूस में रिकवरी रेट कम है, इस वजह से एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 23 हजार है.


ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस फ्रांस और भारत में हैं. भारत में रिकवरी रेट 41 फीसदी है. यहां 1 लाख 25 हजार संक्रमितों में से 51 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं. 73 हजार एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें-