Brazil: पुलिस ने मां के साथ की धोखाधड़ी के आरोप में बेटी को किया गिरफ्तार, 140 मिलियन डॉलर से ज्यादा की ठगी को ऐसे दिया अंजाम
Brazil News: पुलिस का कहना है कि इस ठगी के खेल में कई और लोगों भी शामिल हैं. पुलिस ने इस केस का खुलासा करते हुए बेटी के साथ चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं.
![Brazil: पुलिस ने मां के साथ की धोखाधड़ी के आरोप में बेटी को किया गिरफ्तार, 140 मिलियन डॉलर से ज्यादा की ठगी को ऐसे दिया अंजाम Brazil Police arrested daughter for cheating mother of more than 140 million Dollar Brazil: पुलिस ने मां के साथ की धोखाधड़ी के आरोप में बेटी को किया गिरफ्तार, 140 मिलियन डॉलर से ज्यादा की ठगी को ऐसे दिया अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/4095c07222515f21793411f6647ec1631660306258629470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brazil Daughter Cheated Mother: ब्राजील (Brazil) में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पुलिस ने अपनी ही मां के साथ धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोप में उसी की बेटी को गिरफ्तार (Daughter Arrested) किया. इस मामले के सामने आते ही पूरे ब्राजील में इस केस की चर्चा की जा रही है. पुलिस ने 48 वर्षीय ब्राजीलियाई महिला सबाइन कोल बोघिसी ने अपनी मां से करीब 140 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
महिला पर आरोप है कि उसने अपनी 82 वर्षीय मां की जायदात जिसमें पैसा, कलाकृति (Paintings), जेवरात मिलाकर लगभग 724 मिलियन रियास (140.42 मिलियन डॉलर) की धोखाधड़ी से हड़पने की कोशिश की. बेटी पर आरोप है कि पैसों को लालच में वह इतनी अंधी हो गई की उसने इसके लिए कुछ लोगों के साथ मिलकर साजिशन अपनी मां के साथ ठगी और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की. बता दें कि पीड़ित बुजुर्ग महिला ब्राजील के मशहूर दिवंगत कला संग्रहकर्ता बोघिसी की पत्नी है.
पुलिस ने बेटी समेत चार को किया गिरफ्तार दो फरार
पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी का ये खेल काफी सालों से चल रहा था. जिसका खुलासा महिला की गिरफ्तारी के बाद हो पाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस ठगी के खेल में कई और लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने इस केस का खुलासा करते हुए महिला के साथ चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं.
दो साल से चल रहा था ठगी का खेल
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठगी का ये खेल 2020 में शुरू है. दरअसल, इस पूरे खेल की प्लानिंग पीड़िता की बेटी ने ही की थी. प्लान के मुताबिक, पीड़ित बुजुर्ग महिला जेनेवीव से एक व्यक्ति ने भविष्यवाणी में कहा कि उनकी बेटी की जल्द ही मौत होने वाली है. जिससे बुजुर्ग महिला घबरा गई, इसका फायदा उठाकर उसे जानबूझकर इसी प्रकार के लोगों के पास लगातार ले जाया जाने लगा.
पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने उसकी बेटी द्वारा दी गई निजी जानकारी का इस्तेमाल मां से खूब पैसे ऐंठने शुरू कर दिए. पुलिस ने आरोप लगाया है कि बाद में साजिशकर्ताओं ने जिसमें उसकी बेटी भी शामिल थी ने पीड़ित जेनेवीव को शारीरिक रूप तंग करने की धमकी दी. यही नहीं बेटी पर आरोप है कि उसने अपनी मां पर दबाव बनाने के लिए उसे महीनों घर में जबरन बंद रखा.
पुलिस ने चोरी की गई 16 में से 11 पेंटिंग की बरामद
रियो डी जनेरियो के पुलिस अधिकारी गिल्बर्टो रिबेरो ने कहा कि सबाइन और उसके एक साथी ने घर से महंगी और यूनिक कलाकृतियों को ये कहकर लेना शुरू कर दिया कि इन पेंटिंगों में कुछ नकारात्मक ऊर्जा है. पीड़िता अपनी बेटी की और उसके साथी के दुर्व्यवहार से काफी तंग आ गई. जिसके बाद उसने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने बताया कि जब उन्हें इस मामले की शिकायत दी गई तब तक 16 महंगी पेंटिंग चोरी हो चुकी थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर पर छापेमारी कर 11 पेंटिंग को बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः-
KBC 14: कॉलेज के बाद अमिताभ बच्चन ने सरकारी नौकरी के लिए बेले थे खूब पापड़, बोले- मैं फेल होता गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)