COVID 19: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बोल्सोनारो में कोरोना के हल्के लक्षण हैं.
![COVID 19: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो कोरोना वायरस से हुए संक्रमित brazil president jair bolsonaro coronavirus positive COVID 19: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो कोरोना वायरस से हुए संक्रमित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08024420/Brazils-president-jair-bolsonaro.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्रासिलिया: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. बोल्सोनारो ने कहा, ''मैं ठीक हूं. मेरी तबीयत सामान्य है. मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता. ''
ब्राजील दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. यहां करीब 16 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
जेयर बोल्सोनारो की सरकार पर कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदम नहीं उठाने के आरोप लगते रहे हैं. शुरुआती दिनों में बोल्सोनारो ने कोरोना वायरस को सामान्य फ्लू बताया था.
उन्होंने कहा था कि अगर मुझे कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया तो मैं इस मामूली फ्लू के कारण हार नहीं मानूंगा.
राष्ट्रपति ने 11 मार्च को कहा था, "जितना मैं अब तक समझ पाया हूं कोरोना वायरस की बजाय कई तरह के दूसरे फ्लू हैं जिसकी वजह से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नक्शा विवाद: भारत के पक्ष में नेपाल की सांसद ने दिया था बयान, अब पार्टी ने किया निष्कासित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)