Brazils President Jair Bolsonaro On Fuel Price: ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ब्रिटेन (Britain) पहुंचे. इस दौरान वह ब्रिटेन में एक पेट्रोल पम्प पर रुके और वहां ईंधन की कीमत को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस वीडियो में राष्ट्रपति बोलसोनारो बता रहे हैं कि ब्रिटेन में ईंधन कितना महंगा है और उनके देश में उनको इसके लिए बेवहजह कोसा जाता है.
राष्ट्रपति बोल्सोनारो लंदन के बेज़वाटर रोड पर एक शेल फोरकोर्ट पर खड़े थे और इलेक्ट्रॉनिक साइनबोर्ड पर ईंधन की कीमत (Fuel Price) की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि 161.9p प्रति लीटर की लागत ब्राजील के कई राज्यों के औसत से व्यावहारिक रूप से दोगुनी है. उन्होंने दावा किया कि उनके देश में ईंधन दुनिया में सबसे सस्ता था.
लोगों ने की कड़ी आलोचना
बता दें कि इस वीडियो को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार से एक रात पहले पोस्ट किया गया था. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्राजील के राष्ट्रपति द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो की आलोचना करते हुए कहा कि यह उचित तुलना नहीं है क्योंकि ब्राजील का न्यूनतम वेतन यूके की तुलना में कई गुना कम है. ब्रिटेन में कीमतें हाल के महीनों में लगभग 2 पाउंड प्रति लीटर के उच्च स्तर से गिर गई हैं.
चुनावी सर्वे में पिछड़े बोल्सोनारो
अक्सर विवादों में रहने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति ईंधन की कीमतों में गिरावट की बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह हार सकते हैं. इसलिए वह अपनी इस हार से बचने के लिए इस प्रकार की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो दोबारा राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चुनावी सर्वेक्षणों में वह पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डी सिल्वा से पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा चुनावी सर्वे के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डी सिल्वा मौजूदा राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो से 31 फीसदी के मुकाबले 47 फीसदी से आगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः-