साओ पाउलो: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की कोविड-19 की जांच की गई है. फेफड़ों का 'एक्स-रे' कराने के बाद उनकी यह जांच की गई. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण के बारे में नहीं बताया. ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जांच की रिपोर्ट आज आ सकती है.
इससे पहले बोलसोनारो खुद को लगातार स्वस्थ बताते रहे हैं. ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मई में बोलसोनारो की कोविड-19 की तीन जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, इन तीनों जांच रिपोर्टों में उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी थी. अमेरिका के फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद बोलसोनारो ने मार्च में ये तीनों जांच करवाये थे.
अभी तक 65,000 लोगों की जा चुकी है जान
ब्राजील के राष्ट्रपति ने हालांकि यह नहीं बताया कि इसके बाद से उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी है या नहीं. ब्राजील में कोविड-19 से अभी तक 65,000 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच, ब्राजील के अमेजन वर्षावन में मनौस और रियो डी जेनेरियो के महानगरीय क्षेत्र में ड्यूक डे काक्सियास में निजी स्कूलों में एक बार फिर कक्षाएं शुरू हो गई. कोविड-19 के प्रकोप के बाद ऐसा करने वाले ये पहले शहर हैं.
शहरों में स्कूल खुलने पर लगी है पाबंदी
देश के निजी स्कूल संघ ‘फेनेप’ के अनुसार अमेजन के गवर्नर और ड्यूक डे काक्सियास के मेयर ने सोमवार को शहर के निजी स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी. अन्य शहरों में अभी स्कूल नहीं खुले हैं.
यह भी पढ़ें.
अब अमेरिका भी भारत की राह पर, टिकटॉक समेत चाइनीज ऐप पर लगा सकता है प्रतिबंध
UGC की रिवाइज्ड गाइडलाइन्स जारी, सितंबर के अंत तक होंगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं