Brazil Ex President Bolsonaro Supporter Riots: ब्राजील के धुर-दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को पेट दर्द की समस्या के बाद अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बोल्सोनारो की पत्नी ने बताया कि उनके समर्थकों की ओर से ब्रासीलिया में हिंसा करने के एक दिन बाद फ्लोरिडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. ब्राजील के ओ ग्लोबो अखबार ने कहा कि बोल्सोनारो को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के बाहर एडवेंटहेल्थ सेलिब्रेशन एक्यूट केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जायर बोल्सोनारो की पत्नी मिशेल बोल्सोनारो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बोल्सोनारो 2018 में हुए हमले की वजह से पेट में तकलीफ के कारण अस्पताल में निगरानी में हैं." हालांकि ऑरलैंडो अस्पताल ने बोल्सोनारो को लेकर मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है.
1 जनवरी से ही शुरू हो गया था विवाद
जायर बोल्सोनारो ने राष्ट्रपति पद के पारंपरिक हस्तांतरण को अस्वीकार कर दिया था जब चुनाव में उन्हें हराने वाले अनुभवी वामपंथी लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने 1 जनवरी को पदभार ग्रहण किया. वह ब्राजील के पूर्व मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियन जोस एल्डो के ऑरलैंडो घर में रह रहे हैं, जो डिज्नी वर्ल्ड से कुछ ही दूरी पर है.
हिंसा ने दिलाई यूएस कैपिटल की याद
उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर उस दिन आई जब दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों ने ब्राजील की राजधानी में राष्ट्रपति भवन, कांग्रेस और सुप्रीम कोर्ट पर हमला किया. इस हमले ने 6 जनवरी 2021 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तरफ से यूएस कैपिटल पर किए गए हमलों की याद ताजा कर दी. हालांकि बोल्सोनारो ने ब्रासीलिया में "गोलीबारी" की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया था और लूला के इस दावे को खारिज किया था कि उन्होंने "शांतिपूर्ण विरोध को हमलों के लिए उकसाया है.
इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए बोल्सोनारो
बोल्सोनारो की पत्नी ने बताया कि उन्हें चाकू के हमले से उपजी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह चाकू से हमला साल 2018 में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान हुआ था. तब हमलावर ने अचानक उनके पेट में छुरा घोंप दिया था. तब से उनकी छह सर्जरी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
Pravasi Bhartiya Divas: कौन हैं मॉरिशस में भोजपुरी का प्रचार प्रसार करने वाली डॉ सरिता बुधू?