Video: ब्राजील के विमान में उड़ान भरने से पहले ही इंजन में लगी आग, देखें वीडियो
Flight G3 2040: यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए एयरलाइन ने उन्हें दूसरे विमान में यात्रा करने की पेशकश की.
Santos Dumont Airport: ब्राजील में रनवे पर उड़ान भरने से पहले ही एक विमान के इंजन में आग लग गई. गनीमत ये रही कि समय रहते ही पायलट में विमान में ब्रेक लगा दिए. यह घटना 4 मई की है जब विमान रियो डी जनेरियो में सैंटोस ड्यूमॉन्ट हवाई अड्डे से पोर्टो एलेग्रे के लिए उड़ान भर रहा था. विमान Gol Linhas Aéreas Inteligentes एयरलाइन का है.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने से पहले तकनीकी समस्या की वजह से इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं और उड़ान रद्द कर दी गई. इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, हालांकि रनवे एक घंटे तक बंद रहा. एयरलाइंस ने कहा कि तकनीकी समस्या का समय रहते पता चल गया था और पायलट और चालक दल ने सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया था.
तभी विमान का टेक-ऑफ रोक दिया गया
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया, "जीओएल ने बताया कि इस गुरुवार, फ्लाइट जी3 2040, रियो डी जनेरियो से पोर्टो एलेग्रे रूट पर शाम 5.20 बजे उड़ने वाली थी, तभी इंजन दो में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद इसका टेक-ऑफ रोक दिया गया."
फौरन विमान में ब्रेक लगा दिए
प्रवक्ता ने आगे कहा, "यह निर्णय सैंटोस ड्यूमॉन्ट हवाई अड्डे पर रनवे के पहले स्ट्रेच के दौरान कम स्पीड पर टैक्सी चलाते समय लिया गया था. चालक दल ने मानक प्रक्रियाओं का पालन किया और फौरन विमान में ब्रेक लगा दिए. इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई."
दूसरी उड़ानों से यात्रियों को भेजा गया
हालांकि यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए एयरलाइन ने उन्हें दूसरे विमान में यात्रा करने की पेशकरश की. लेकिन इस घटना से प्रभावित यात्रियों को एयरपोर्ट से जाने वाली दूसरी उड़ानों में भेजा गया.