ब्राजील के राष्ट्रपति ने चीनी कोविड वैक्सीन की खरीदारी को किया रद्द, स्वास्थ्य मंत्री ने किया था ऐलान
चर्चा में रहनेवाले ब्राजील के राष्ट्रपति ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को झटका दिया हैचीनी फार्मा कंपनी की कोविड वैक्सीन के प्रस्ताव को उन्होंने रद्द कर दिया
ब्राजील के राष्ट्रपति ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री के फैसले को पलट दिया है. एडुराडो पाजुलो ने चीन से कोविड-19 वैक्सीन खरीदारी का प्रस्ताव रखा था. मंगलवार को उन्होंने चीनी वैक्सीन का 46 मिलियन डोज खरीदने का ऐलान किया था. इसके लिए 360 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च करने की बात कही गई. मगर, उसके ठीक एक दिन बाद राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने खरीदारी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
ब्राजील के राष्ट्रपति नहीं खरीदेंगे चीन की कोविड वैक्सीन
जेयर बोल्सोनारो ने कहा, "मेरा फैसला चीनी फार्मा कंपनी सिनोवाक की वैक्सीन को नहीं खरीदने का है. सरकारों के लिए संभावित वैक्सीन की खरीदारी करने का आम चलन रहा है. ये इसलिए किया जाता है क्योंकि वैक्सीन के प्रभावी होने की सूरत में भंडारण किया जा सके. मगर जब वैक्सीन असफल साबित होती है तो निवेश की वापसी आम तौर पर नहीं होती."
अपने ही स्वास्थ्य मंत्री के खरीदारी प्रस्ताव को किया रद्द
उन्होंने बताया कि किसी को कोविड वैक्सीन लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि ब्राजील का आकर्षक आर्थिक केंद्र साओ पौलो में कोरोनावाक का मानव परीक्षण किया जा रहा है. जानकारों का मानना है कि राष्ट्रपति का वायरस के खिलाफ लड़ाई से कुछ लेना-देना नहीं है बल्कि इसके जरिए बोल्सोनारो अपने प्रतिद्वंदियों को नीचा दिखाने का है.
उनकी प्रमुख चिंता दोबारा चुनाव के लिए मजबूत उम्मीदवार के तौर पर उभरने की है और ये उसी वक्त हासिल किया जा सकता है जब विरोधियों को परेशान किया जाए. जून में ब्राजील की सरकार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ संभावित कोविड वैक्सीन का 100 मिलियन डोज हासिल करने के लिए समझौता किया था.
एक गाने से रातों रात स्टार बन गई थीं सलमा आगा, राजकपूर के चलते नहीं मिला था इंडस्ट्री में काम!
हड्डियों के लिए हेल्दी विटामिन डी और भरपूर कैल्शियम हैं अहम, जानिए किस फूड से पूरी होगी जरूरत