Jair Bolsonaro News: ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनको जांच के लिए सोमवार को ब्रासीलिया के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. 67 साल के बोल्सोनारो को साल 2018 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान पेट में छुरा घोंपा गया था.


2018 के बाद से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं बोल्सोनारो


राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो साल 2018 के बाद से लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आयोजित एक शाम के कार्यक्रम में भी अनुपस्थित थे, जिसमें उन्हें भाग लेने के लिए कहा गया था.


मुझे यकीन है कि राष्ट्रपति बोल्सोनारो ठीक हैं- पार्टी अध्यक्ष


राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की पार्टी के अध्यक्ष मार्कोस परेरा ने कहा, "मुझे यकीन है कि राष्ट्रपति बोल्सोनारो ठीक हैं, वह बस कुछ अतिरिक्त जांच करा रहे हैं, इसलिए वह यहां नहीं हैं."


चार बार हो चुकी है आंत की सर्जरी


बता दें कि इसी साल जनवरी में भी जायर बोल्सोनारो को आंतों में समस्या होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि 48 घंटे बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान पेट में चाकू से वार किए जाने के बाद से बोल्सोनारो की चार बार आंत की सर्जरी हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें-


चीन में लिखी गई 'इमरान खान हटाओ' स्क्रिप्ट, बीजिंग से वादा खिलाफी कर फंसे पाकिस्तानी पीएम!


इस हफ्ते भारत की यात्रा कर सकते हैं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, जानिये क्यों अहम है ये दौरा