Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva America Visit: ब्राजील के नवनियुक्त राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा 10 फरवरी को वॉशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन के साथ बैठक करेंगे. दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने खुद गुरुवार को इस दौरे के संबंध में जानकारी दी.


ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए 1 जनवरी को कार्यभार संभालने वाले वामपंथी पूर्व ट्रेड यूनियनवादी लूला 9 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए वॉशिंगटन जाएंगे.


'विदेशी सरकारों के साथ सुधारना चाहते हैं संबंध'


लूला ने कहा है कि वह उन विदेशी सरकारों के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं जिनके धुर-दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के सत्ता में रहने के दौरान तनावपूर्ण थे, जैसे कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ. ब्राजील के पूर्व नेता के करीबी सहयोगी डोनाल्ड ट्रंप पर बाइडेन की 2020 की चुनावी जीत को पहचानने के लिए बोल्सनारो ने 38 दिनों तक इंतजार किया था.


पहले 9 जनवरी को किया था आमंत्रित


बता दें कि बाइडेन ने 9 जनवरी को लूला को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था, जिसके एक दिन बाद ही हजारों बोल्सनारो समर्थकों ने ब्रासीलिया में कई जगह हिंसक हमला बोल दिया था. इस हमले ने दो साल पहले वॉशिंगटन में यूएस कैपिटल पर हुए हमले की याद ताजा कर दी थी. लूला ने बुधवार रात ट्विटर पर लिखा, 'एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए हमारे लिए लोकतंत्र ही एकमात्र रास्ता है. यही कारण है कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से बात करूंगा कि वह कैसे चीजों को मैनेज करते हैं. लूला ने टीवी ग्लोबो चैनल को दिए एक साक्षात्कार में इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था, "हर कोई ब्राजील से बात करना चाहता है."


अर्जेंटीना और उरुग्वे की यात्रा से करेंगे यात्रा की शुरुआत


77 वर्षीय लूला रविवार को अपने पड़ोसी देश अर्जेंटीना और उरुग्वे की यात्रा से अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत करेंगे. वह 30 जनवरी को जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ का भी स्वागत करने वाले हैं, ताकि वे धुर-दक्षिणपंथी उग्रवाद से निपटने के तरीकों पर चर्चा कर सकें.


ये भी पढ़ें


जांघिया पहने बच्चे के हाथ में बंदूक, पुलिस ने लाइव में पिता को किया गिरफ्तार