Brazil Weird Culture: कौन सा है वो धर्म जहां एलियन्स की होती है पूजा, इन्होंने बना दिए 600 से ज्यादा मंदिर
Brazil Weird Culture: ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में सनराइज वैली धर्म का सबसे बड़ा मंदिर मौजूद है, जिसका नाम मदर टेंपल है.

Brazilian Worshipped Aliens: ब्राजील का 'सनराइज वैली' या 'वैली ऑफ डॉन' (Dawn) एक ऐसा धर्म है, जो अपनी अनोखी मान्यताओं और एलियन्स की पूजा के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध हो गया है. नैशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट के अनुसार, इस धर्म से जुड़े अनुयायियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग इससे जुड़ चुके हैं. इस धर्म के अनुयायी ब्राजील समेत दुनिया भर में 600 से अधिक मंदिर बना चुके हैं.
ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में सनराइज वैली धर्म का सबसे बड़ा मंदिर मौजूद है, जिसका नाम मदर टेंपल है. इस मंदिर को देखने पर यह किसी नैशनल पार्क जैसा प्रतीत होता है, जहां विभिन्न प्रकार की मूर्तियां, स्तंभ और अन्य प्रतीक देखने को मिलते हैं. हालांकि, यह मंदिर अपने भीतर कुछ अनोखे रहस्य छिपाए हुए है—यहां एलियन्स की पूजा होती है. धर्म के अनुयायियों का मानना है कि ये एलियन्स मानव रूपी हैं और यह मंदिर उनकी याद में बनाया गया है. इस मंदिर में पिरामिड, अंतरिक्ष यान जैसे दिखने वाले प्रार्थना स्थल और कई आधे चांद के आकार के स्मारक हैं, जो इसे एक बेहद अलग धार्मिक स्थल बनाते हैं.
इस धर्म की अनोखी मान्यताएं
सनराइज वैली धर्म की मान्यताएं उतनी ही अजीब हैं जितना इसका इतिहास. इस धर्म को मानने वालों का विश्वास है कि 32,000 साल पहले एलियन्स पृथ्वी पर आए थे. उन्होंने मानव सभ्यता को आगे बढ़ाने का काम किया. ये एलियन्स बार-बार धरती पर आते रहे हैं. कई सभ्यताओं का निर्माण किया. इस धर्म के अनुयायी खुद को 'मीडियम' कहते हैं और मानते हैं कि वे मानव नहीं बल्कि बाह्य ग्रह के प्राणियों के अवतार हैं. इन्हें 'जैगुआर' कहा जाता है.
धर्म की स्थापना और नेइवा चावेस जेलाया
नेइवा चावेस जेलाया, जिन्हें 'आंट नेइवा' कहा जाता है. उन्होंने 1959 में इस धर्म की स्थापना की थी. नेइवा एक विधवा थीं, जो ब्रासिलिया में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करती थीं. उन्हें अलौकिक शक्तियों का अहसास हुआ, और उन्होंने यह मान लिया कि वे बाह्य ग्रह के प्राणियों की आत्माओं से संवाद कर सकती हैं. नेइवा का दावा था कि 'फादर ऑफ व्हाइट एरो' नाम की एक आत्मा उनका मार्गदर्शन करती थी, और इसी से उन्हें अपनी अलौकिक शक्तियों का एहसास हुआ. आज उन्हें एक साउथ अमेरिकन लीडर के रूप में देखा जाता है.
मीडियम और उनके अनुष्ठान
इस धर्म में मीडियम्स अलग-अलग प्रकार के परिधान पहनते हैं और मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का पालन करते हैं. मीडियम्स अपने अनुष्ठानों के जरिए आत्माओं से संपर्क करते हैं. इनमें से एक मीडियम को 'अपारा' कहा जाता है, जो आत्माओं को रिसीव करता है, और दूसरा 'इंडॉक्ट्रिनेटर' होता है, जो आत्मा को दूसरी दुनिया तक पहुंचने का मार्ग दिखाता है. मीडियम्स का मानना है कि इन अनुष्ठानों के जरिए वे अपने पुराने जन्मों के पापों को काट रहे हैं और आत्माओं की मदद कर रहे हैं.
क्यों हो रहा है यह धर्म लोकप्रिय?
इस धर्म की मान्यताओं और अनुष्ठानों की वजह से कई लोग इस धर्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं. जो लोग अपने पुराने धर्मों से संतुष्ट नहीं थे या जिनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था, वे इस धर्म की ओर रुख कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि यहाँ आने से उनकी समस्याएं हल हो रही हैं. हालांकि, ब्राजील के अन्य मुख्यधारा के धर्म, जैसे कि कैथोलिक चर्च, इस धर्म को नहीं मानते हैं और इसके अनुयायियों के साथ अक्सर टकराव होता है. लेकिन फिर भी, यह धर्म अपने अनुयायियों के बीच बेहद लोकप्रिय है, खासकर उन लोगों के बीच जिन्होंने ब्राजीलिया के निर्माण में मदद की है, जैसे कि मजदूर और रिफ्यूजी.
ये भी पढ़ें: World Future Prediction: 2026 में किस तारीख को खत्म हो रही दुनिया? भविष्यवाणी ने डराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

