British Parliament: संसद में स्तनपान कराने वाली ब्रिटिश सांसद को संसदीय कार्यवाही के दौरान बच्चे को साथ लाने पर लगा प्रतिबंध, जानें क्या है वजह?
Maternity leave: फरवरी में ब्रिटिश सरकार ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि वह वरिष्ठ मंत्रियों को छह महीने का पेड मातृत्व अवकाश देगी पर उन्होंने सांसदों को इस योजना में शामिल नहीं किया था.
Breast Feeding Women MPs: ब्रिटेन की संसद ने house of Commons की एक सांसद Stella Creasy को अपने बच्चे को संसद भवन में लेकर आने को प्रतिबंधित कर दिया है. ब्रिटिश सांसदों को मातृत्व अवकाश दिए जाने को लेकर प्रचार करने वाली विपक्षी सांसद स्टेला क्रीसी को मंगलवार को अपने तीन महीने के बेटे पिप को पकड़े हुए एक बहस में बोलने के बाद चेतावनी जारी की गई है. लंदन में वाल्थमस्टो निर्वाचन क्षेत्र से लेबर पार्टी की सांसद ने हाउस ऑफ कॉमन्स के एक अधिकारी के एक ईमेल को ट्विटर पर साझा किया. उस ई-मेल में एक नियम का हवाला देते हुए यह लिखा हुआ है कि "जब आप बच्चे के साथ हों तो आपको चैंबर में अपनी सीट पर नहीं आना चाहिए.”
Apparently Parliament has written a rule which means I can’t take my well behaved, 3-month old, sleeping baby when I speak in chamber. (Still no rule on wearing masks btw).
— stellacreasy (@stellacreasy) November 23, 2021
Mothers in the mother of all parliament are not to be seen or heard it seems….#21stCenturyCalling pic.twitter.com/rKB7WbYQrL
क्रीसी और अन्य सांसदों ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए House Of Commons के स्पीकर से इस नियम पर अपना स्पष्टीकरण मांगा है. उनके समर्थन में ट्वीट करते हुए साथी सांसद एलेक्स डेविस-जोन्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 2019 में निर्वाचित होने के बाद से ही वह अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थीं. हाउस ऑफ कॉमन्स की अध्यक्ष लिंडसे हॉयल ने उन्हें भरोसा दिया था कि वह वेस्टमिंस्टर हॉल के मुख्य कक्ष में भी अपने बच्चे को अपने साथ रख सकेंगी.
This morning I have written to @CommonsSpeaker seeking urgent clarification on whether or not babies are allowed in the Chamber after @stellacreasy was told they weren't and I was told they were. 🤦♀️
— Alex Davies-Jones MP (@AlexDaviesJones) November 24, 2021
See my letter below. pic.twitter.com/sA4RmKmRd7
लिबरल डेमोक्रेटिक लीडर व पूर्व सांसद जो स्विंसन 2018 में ऐसा करने वाली पहली महिला सांसद थीं. क्रीसी ने शिकायत करते हुए लिखा कि "ऐसा लगता है कि सभी संसदों की जननी ब्रिटिश संसद में अब माताओं को देखा या सुना नहीं जा सकता है.” इस नोटिस के मिलने के बाद भी संसद क्रीसी ने अपने बच्चे को संसद में लाना जारी रखा है, जैसा कि वह पहले से ही अपनी बेटी को लेकर आ रहीं थीं.
सांसद क्रीसी ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि हम 21वीं सदी में है. फरवरी में ब्रिटिश सरकार ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि वह वरिष्ठ मंत्रियों को लिए छह महीने का पेड मातृत्व अवकाश देगी पर उन्होंने सांसदों को इस योजना में शामिल नहीं किया था. क्रीसी 2019 में अपनी बेटी के जन्म के बाद ही से अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपना प्रतिनिधी हायर करने वाली पहली महिला सांसद बनीं थी. हालंकि बाद में उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं मिली थी.
China ने खत्म की USA की बादशाहत ! नयी रिपोर्ट में चीन बना सबसे अमीर देश