BRICS summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार (23 अक्टूबर) को रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद उनकी पहली बैठक होगी. मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मिस्री ने कहा, “मैं पुष्टि करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.''


इससे पहले नवंबर 2022 में मोदी और जिनपिंग ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति द्वारा जी-20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक-दूसरे से मिले थे. उसके बाद पिछले साल  अगस्त में भी भारतीय प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स सम्मेलन में जोहानिसबर्ग में एक संक्षिप्त और अनौपचारिक बातचीत की थी.


दोनों देशों के बीच पांच साल बाद यह औपचारिक मुलाकात हो रही है. यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद खासकर गलवान घाटी के मुद्दे पर आम सहमति बन चुकी है. साल 2020 में पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी था.


इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच कई कूटनीतिक और सैन्य वार्ताएं हुईं, लेकिन तनाव बरकरार था. अब जब गलवान मसले पर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने सहमति बनने की पुष्टि की है, तो इस बैठक से रिश्तों में नया मोड़ आ सकता है.


मोदी-जिनपिंग की मुलाकातों का इतिहास
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अब तक 20 बार मुलाकात हो चुकी है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के दौरान अनौपचारिक मुलाकातें भी शामिल हैं. 2014 में ब्राजील में पहली बार ब्रिक्स समिट के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच व्यापार, सीमा विवाद और अन्य सामरिक मुद्दों पर कई बार बातचीत हो चुकी है. हालांकि, पिछले चार सालों में दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव बढ़ने के कारण बातचीत की गति धीमी हो गई थी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 बार किया चीन का दौरा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो 9 बार चीन का दौरा कर चुके हैं. इसमें से 4 बार गुजरात के सीएम रहते हुए और 5 बार पीएम पद पर रहते हुए. 


पीएम के तौर कब-कब हुई मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात



  • 15 जुलाई 2014 को ब्राजील में हुए छठे ब्रिक्स सम्मेलन में पहली मुलाकात हुई थी.

  • सितंबर 2014 में शी जिनपिंग पहली बार भारत के दौरे पर आए थे. उस वक्त मोदी ने उनको गुजरात घुमाया था. ये दोनों नेताओं की पहली द्विपक्षीय मुलाकात भी थी.

  • नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के नेताओं की मुलाकात हुई थी.

  • मई 2015 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मोदी चीन के दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने शी जिनपिंग से मुलाकात की और 26 समझौते पर डील हुई.

  • जुलाई 2015 में मोदी 3 दिन के दौरे पर रूस गए हुए थे, जहां उन्होंने शी जिनपिंग से भेंट की.

  • जून 2016 में दोनों देश के नेताओं की मुलाकात उज्बेकिस्तान में हुई थी.

  • सितंबर 2016 में चीन के हांगझाऊ में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. तब भारत ने PoK से होने वाले आतंकवादी गतिविधियों पर जोर दिया था.

  • अक्तूबर 2016 गोवा में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से भेंट की थी. तब भी समारोह के इतर द्विपक्षीय बैठक हुई थी.

  • जून 2017 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में भारत के पहली बार सदस्य बनने के मौके पर शी जिनपिंग और मोदी की मुलाकात हुई थी.

  • जुलाई 2017 में शी जिनपिंग और मोदी की मुलाकात हैम्बर्ग में जी 20 शिखर सम्मेलन में हुई थी.

  • सितंबर 2017 में चीन के शियामेन शहर में हुए 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग और मोदी की बैठक हुई थी.

  • अप्रैल 2018 में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के वुहान में शिखर सम्मेलन में एक-दूसरे से मिले थे.

  • जून 2018 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में पीएम मोदी और शी की मुलाकात हुई थी.

  • नवंबर 2018 में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी.

  • मई 2019 में एक सम्मेलन में पुतिन, शी जिनपिंग और मोदी शामिल हुए थे, जहां पर मोदी और शी की बात हुई थी.

  • जून 2019 में पीएम मोदी के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद किर्गिस्तान के बिश्केक में हुए एक सम्मेलन में पीएम मोदी और शी की भेंट हुई थी.

  • अक्तूबर 2019 में महाबलीपुरम में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी.

  • नवंबर 2019 में ब्राजील के दौरे पर पीएम मोदी ने 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच मुलाकात हुई थी.

  • 2022 में इंडोनेशिया की राजधानी बाली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की औपचारिक तरीके से बात नहीं थी, लेकिन फिर भी दोनों ने एक-दूसरे से बात की थी.

  • साल 2023 में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में हुए 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. तब दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की थी.


ये भी पढ़ें: BRICS Summit 2024: पांच साल बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग होंगे आमने-सामने, दुनिया को दिखेगी दो एशियाई देशों की ताकत, जानें सबकुछ