लंदन: ब्रिटेन में संसद भवन के बाहर आज एक कार सुरक्षा बैरिकेड से टकराई जिसकी वजह से वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए. स्कॉटलैंड यार्ड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत कार के पुरुष ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह किस तरह का हमला था और क्या इसका संबंध किसी आतंकवादी समूह से है.
यह घटना आज सुबह स्थानीय समयानुसार 7:37 बजे हुई. स्कॉटलैंड यार्ड के सशस्त्र अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह 7:37 बजे एक कार संसद भवन के बाहर स्पीड ब्रेकर से टकराई. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने कार के पुरुष ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.’’
बयान में कहा गया है, ‘‘वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए. अधिकारी अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.’’ पार्लियामेंट स्क्वायर के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. मामले की जांच चल रही है. वेस्टमिंस्टर में संसद भवन परिसर के आसपास लगे बड़े स्टील के ब्रेकर से एक कार टक्कर खाए हुई दिख रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने देखा कि कार जानबूझकर ब्रेकर से टकराई. घटना के बाद से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
सनसनी: मुजफ्फरपुर, देवरिया के बाद आसरा होम कांड, एक और 'मैडम' का डरावना सच!