लंदन: ब्रिटेन के औषधि नियामक प्राधिकार ने अमेरिकी बायोटेक कंपनी मॉडर्ना द्वारा निर्मित कोविड-19 टीके के इस्तेमाल की शुक्रवार को मंजूरी दे दी जो ब्रिटेन में मंजूरी पाने वाला तीसरा कोरोना वायरस टीका होगा.अमेरिका में पहले ही मॉडर्ना के टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. अब इसे ब्रिटेन में फाइजर-बायोएनटेक और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीकों के साथ टीकाकरण में शामिल किया जा सकता है. इन दो टीकों को पिछले साल मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) द्वारा टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया.


हालांकि नये टीके की आपूर्ति मार्च तक होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि ब्रिटेन ने 70 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया है, लेकिन इनका उत्पादन पहले अमेरिका में हो रहा है और यूरोप में इसके उत्पादन में कुछ समय लग सकता है. मॉडर्ना के टीके के 30 हजार से अधिक लोगों पर हुए परीक्षण में कोविड से करीब 95 प्रतिशत सुरक्षा वाले परिणाम दर्शाये.


फाइजर और बायोएनटेक के टीके की तरह काम करने वाले मॉडर्ना के टीके को शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर रखना होता है. ब्रिटेन में इस्तेमाल के लिए अब तक स्वीकृत तीनों टीकों की दो खुराक लगानी होंगी. ब्रिटेन में अब तक करीब 15 लाख लोग कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लगवा चुके हैं.