Britain Two More Ministers Resigned: ब्रिटेन में इस्तीफा देने वाले मंत्रियों का तांता लगा है. पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार से दो और मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ब्रिटेन की सरकार में मंत्री विल क्विंस (Will Quince) और लॉरा ट्रॉट (Laura Trott) ने इस्तीफा दे दिया है. अब तक कुल मिलाकर चार मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. कई मंत्रियों के पद छोड़ने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) पर दबाव और बढ़ गया है.
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने पहले ही बोरिस जॉनसन की सरकार से इस्तीफा दे दिया है. कई मंत्रियों के इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन की सरकार के लिए संकट खड़ा हो गया है.
ब्रिटेन में दो और मंत्रियों का इस्तीफा
ब्रिटेन में इस्तीफों की झड़ी लगने के बाद सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बुधवार को दो और मंत्रियों ने यूके सरकार से इस्तीफा दे दिया. चाइल्ड और फैमिली मंत्री विल क्विंस ने कहा कि उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. वही परिवहन मंत्री लॉरा ट्रॉट ने कहा कि वो सरकार में सरकार ने विश्वास खो दिया है और वो इसी वजह से इस्तीफा दे रही हैं.
ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने क्यों दिया इस्तीफा?
इससे पहले ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. सुनक ने कहा कि लोग यही अपेक्षा रखते हैं कि सरकार उचित और सक्षम तरीके के साथ गंभीरता से चले. उन्होंने कहा कि काफी विचार के बाद उन्होंने फैसला लिया है कि अब सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता है.
वहीं, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि मुझे खेद है कि आपके नेतृत्व में स्थिति बदलना अब मुश्किल लग रहा है. आपने मेरा विश्वास खो दिया है.
ब्रिटेन में इस्तीफे के पीछे क्या है वजह?
गौरतलब है कि ये पूरा मामला ब्रिटेन (Britain) के एक सांसद क्रिस पिंचर से जुड़ा है. सांसद क्रिस पिंचर पर नशे में लोगों के साथ गलत बर्ताव करने के आरोप लगे थे. इस मामले में पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के रूख पर भी प्रश्न खड़े किए गए थे. हालांकि बोरिस जॉनसन ने सांसद क्रिस पिंचर को सरकारी ज़िम्मेदारी देने के मामले में माफ़ी मांगी है. गौरतलब है कि पिछले महीने 50 से अधिक सांसदों ने पीएम बोरिस जॉनसन का इस्तीफा मांगा था. हालांकि उस दौरान पीएम बोरिस जॉनसन विश्वास मत जीतने में सफल हुए थे.
ये भी पढ़ें: