Britain Cabinet News: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) नियुक्ति के एक घंटे के भीतर ही एक्शन में नजर आए. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले पूर्व पीएम लिज ट्रस की मंत्रियों की टीम के कई सदस्यों से इस्तीफा देना के लिए कहा. ऋषि सुनक ने मंगलवार (25 अक्टूबर) को ही ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से मुलाकात की थी. किंग ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. 


अब तक चार मंत्रियों को पद छोड़ने के लिए कहा जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि इनमें व्यापार सचिव जैकब रीस-मोग, न्याय सचिव ब्रैंडन लुईस, कार्य और पेंशन सचिव क्लो स्मिथ और विकास मंत्री विक्की फोर्ड शामिल हैं. ऋषि सुनक ने अपनी कैबिनेट का भी एलान किया है. 






 





ऋषि सुनक की कैबिनेट में इन्हें मिली जगह


प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि डोमिनिक राब को उप-प्रधानमंत्री और न्याय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. पिछले हफ्ते उन्होंने सुनक के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि वह बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री के रूप में वापस नहीं चाहते हैं. वहीं भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने यूके की गृह मंत्री के रूप में वापसी की है. इससे पहले उन्होंने इसी पद से लिज ट्रस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इनके अलावा जेरेमी हंट, जिन्होंने क्वासी क्वार्टेंग की जगह ली है, वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे. 






साइमन हार्ट मुख्य सचेतक नियुक्त


साइमन हार्ट को वेंडी मॉर्टन की जगह ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के मंत्रिमंडल में नए मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया गया है. हार्ट 2010 से कार्मार्थन वेस्ट और साउथ पेम्ब्रोकशायर के सांसद हैं और उन्होंने 2019 और 2022 के बीच वेल्स के राज्य सचिव के रूप में कार्य किया है. इससे पहले वह कैबिनेट ऑफिस में जूनियर मिनिस्टर रह चुके हैं. उन्होंने 2016 के जनमत संग्रह में बने रहने का समर्थन किया था. 


ये हैं अन्य नियुक्तियां


डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) का कहना है कि जेम्स क्लीवरली को फिर से विदेश सचिव और बेन वालेस को यूनाइटेड किंगडम के रक्षा सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया है. डाउनिंग स्ट्रीट ने पुष्टि की है कि गिलियन कीगन को शिक्षा राज्य सचिव नियुक्त किया गया है. पेनी मॉरडॉन्ट को हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. वह प्रिवी काउंसिल के पीठासीन अधिकारी के रूप में फिर से परिषद के लॉर्ड अध्यक्ष की भूमिका भी ग्रहण करेंगी. 


नादिम ज़हावी को भी मिली जगह


जैकब रीस-मोग की जगह ग्रांट शाप्स को नए व्यापार सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. नादिम ज़हावी को बिना पोर्टफोलियो के मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. ओलिवर डाउडेन को डची ऑफ लैंकेस्टर का चांसलर नियुक्त किया गया है. मेल स्ट्राइड को कार्य एवं पेंशन विभाग के सचिव का पद दिया गया है. 


स्टीव बार्कले स्वास्थ्य सचिव नियुक्त


डॉ. थेरेस कॉफी को पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों का राज्य सचिव नियुक्त किया गया है. बोरिस जॉनसन के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ स्टीव बार्कले को स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है. माइकल गोव को लेवलिंग अप, हाउसिंग एंड कम्युनिटीज के लिए राज्य सचिव, अंतर सरकारी संबंध मंत्री नियुक्त किया गया है. केमी बडेनोच को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सचिव और महिला व समानता मंत्री के रूप में नियुक्त किया है. मिशेल डोनेलन को संस्कृति, मीडिया और खेल राज्य सचिव और क्रिस हेटन-हैरिस को उत्तरी आयरलैंड के राज्य सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. एलिस्टर जैक स्कॉटलैंड के राज्य सचिव बरकरार रहेंगे.


ये भी पढ़ें- 


Rishi Sunak: 2015 में पहली बार सांसद बने और 7 साल के भीतर ब्रिटेन के PM, जानिए कैसा रहा ऋषि सुनक का पॉलिटिकल करियर