British MP Taiwan Visit: ताइवान (Taiwan) को लेकर अमेरिका (America) को चीन (China) के बीच तनातनी अभी चल ही रही थी कि अब इस विवाद में ब्रिटेन (Britain) की भी एंट्री हो गई है. अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन भी ताइवान जाने की तैयारी कर रहा है. ब्रिटेन इस साल के अंत में नवंबर या फिर दिसंबर में अपने सांसदों को ताइवान भेजने की योजना बना रहा है.
इसके लिए ब्रिटिश विदेश विभाग (British Foreign Department) की कमेटी एक योजना बना रही है. सूत्रों की मानें तो ब्रिटिश सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस साल की शुरुआत में ही ताइवान की यात्रा पर जाने वाला था, लेकिन इस दल के सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
बीजिंग और लंदन के बीच रिश्ते बिगड़े
ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा ऐसे समय पर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है, जिस समय बीजिंग के साथ लंदन के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल विदेश मंत्री लिज ट्रस और सांसद ऋषि सुनक दोनों ने चीन पर सख्त रूख अपनाने की वकालत की थी. वहीं, ब्रिटेन में चीन के राजदूत ने एक वीडियो संदेश के जरिए कुछ ब्रिटिश राजनेताओं पर चीन को तथाकथित खतरा बताने पर उनकी आलोचना की.
ताइवान यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू
बताया जा रहा है कि ब्रिटिश सांसद और विदेशी मामलों की चयन समिति के अध्यक्ष टॉम तुगेंदत ताइवान जाने वाले प्रतिनिमंडल का नेतृत्व कर सकते हैं. हांलाकि, उन्होंने पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार लिज ट्रस को अपना समर्थन देने की बात कही थी. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अगले महीने होने वाले प्रधानमंत्री चुनाव में लिज विजयी होती है तो उन्हें कैबिनेट में कोई उच्च स्थान दिया जा सकता है.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री चुनाव में कोई भी जीते ये यात्रा जरूर की जाएगी. वहीं इस यात्रा के संबंध में इसकी तारीखों का विवरण भी तैयार किया जा रहा है. ब्रिटेन इस कदम से साबित करना चाहता है कि वह ताइवान के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढेंः-