Russia-Ukraine War: ब्रिटेन का रूस को झटका, सरकार समर्थित ब्रॉडकास्टर का लाइसेंस रद्द किया
Russia-Ukraine War: ऑफकॉम का कहना है कि आरटी की खबरों की निष्पक्षता और यूक्रेन पर रूस के हमले के समसामयिक मामलों के कवरेज में चल रही 29 जांचों के बाद शुक्रवार को ये फैसला लिया गया.
Russia-Ukraine War: ब्रिटेन के संचार नियामक ने यूक्रेन युद्ध कवरेज की जांच के बीच रूस का समर्थन कर रहे ब्रॉडकास्टर आरटी का लाइसेंस रद्द कर दिया है. नियामक, ऑफकॉम (Ofcom) ने एक बयान में कहा कि उसने आरटी के लाइसेंसधारी, एएनओ टीवी नोवोस्ती को यूके प्रसारण लाइसेंस रखने के लिए उपयुक्त और उचित नहीं माना है.
निष्पक्षता पर जांच के बाद लिया गया फैसला
ऑफकॉम का कहना है कि आरटी की खबरों की निष्पक्षता और यूक्रेन पर रूस के हमले के समसामयिक मामलों के कवरेज में चल रही 29 जांचों के बाद शुक्रवार को ये फैसला लिया गया. नियामक का कहना है कि हमने निष्कर्ष निकाला है कि हम संतुष्ट नहीं हो सकते कि आरटी मौजूदा परिस्थितियों में एक जिम्मेदार प्रसारक हो सकता है, इसलिए ऑफकॉम तत्काल प्रभाव से प्रसारण के लिए आरटी के लाइसेंस को रद्द कर दिया.
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. यूक्रेन में रूसी सैनिक भारी तबाही मचा रहे हैं. रूसी सैनिक द्वारा बड़ी-बड़ी इमारतों, स्कूलों और अस्पतालों को भी निशाना बनाया जा रहा है. यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं, लेकिन रूसी हमले का यूक्रेन के सैनिक भी अपने सैन्य शक्ति के हिसाब से सामना कर रहे हैं और वो युद्ध में डंटे हुए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि अब हम पहले से अलग हैं. उन्होंने रूस को एक तरह से नसीहत देते हुए कहा है कि पुतिन पहले की तरह यूक्रेन को आंकने की कोशिश न करें, हमारा देश अब पहले की तरह नहीं है.
ये भी पढ़ें-