आज के दौर में अच्छा जीवन यापन करने के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है. लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात एक कर देते हैं, जिससे की वह अपनी जरूरी और खुशी देने वाली चीजों को खरीद सकें. लेकिन आपने सोचा है कि अगर आपकी कोरोड़ो रुपए की लॉटरी लग जाए, तो आप उन रुपयों का क्या करेंगे? सोच लीजिए. लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहा हैं, जिसकी 1140 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी.
खास बात यह है कि इस कपल ने इतनी बड़ी रकम की लॉटरी लगने के बाद भी अपनी जरूरतों को नहीं पूरा किया. इस कपल ने लॉटरी जीतने के बाद एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी. इससे भी बड़ी बात यह रही कि इस कपल ने लॉटरी में जीते 1140 करोड़ रुपए के 50 प्रतिशत रााशि को अपने परिवार, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों में बांट दिए. इसकी वजह से ये कपल चर्चा में बना हुआ है.
पैसे बांटने के लिए बनाई 50 लोगों की लिस्ट
ब्रिटेन की कई खबरों के मुताबिक, फ्रांसिल कोनोली और उनके पति पैट्रिक ने 115 मिलियन यूरो यानी 1140 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती. ये राशि जीतने के बाद कोनोली ने अपने पति के साथ मिलकर 60 मिलियन यूरो की राशि को जरूरतमंद लोगों में बांट दिया. इसके बाद उन्होंने एक लिस्ट बनाई. इस लिस्ट में उन्होंने अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्त समेत 50 लोगों को शामिल किया.
175 लोगों को बांटी राशि
लेकिन ये लिस्ट सिर्फ 50 लोगों तक सीमित नहीं रही. कोनोली और पैट्रिक ने इस लिस्ट में 175 लोगों के नाम शामिल किए. इतना ही नहीं कोनोली ने इनको रुपए देने के साथ-साथ उन लोगों का बीमा भी करवाया. 54 साल की फ्रांसिस और पैट्रिक ने राशि बांटने पर खुशी जताई है. उनका कहना है कि उन्हें गहने और अन्य जरूरी चीजें खरीदने से ज्यादा खुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान देखकर मिली.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र सरकार का आदेश- जींस-टीशर्ट पहनकर ऑफिस न आएं सरकारी कर्मचारी, चप्पलें पहनने पर भी रोक