ब्रिटेन में एक इवेंट के दौरान किंग चार्ल्स पर फेंके गए अंडे, पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार
King Charles: जिस शख्स ने किंग चार्ल्स III पर अंडे फेंके वो इस दौरान कुछ नारे भी लगा रहा था. जिसमें वो ये कह रहा था कि ये देश गुलामों के खून पर बना हुआ है.
King Charles: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद ब्रिटेन के राजा बने चार्ल्स III को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पर शख्स ने अंडे फेंक दिए. हालांकि ये अंडे किंग तक नहीं पहुंचे और उनके पास आकर गिरे. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. किंग और उनकी पत्नी यहां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की एक मूर्ति के अनावरण में पहुंचे थे.
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक के बाद एक तीन अंडे उनकी तरफ फेंके जाते हैं. इस दौरान किंग चार्ल्स कुछ चौंकते हैं, लेकिन इसका ज्यादा असर उन पर नहीं होता. कुछ ही सेकेंड बाद वो फिर से लोगों से हाथ मिलाना शुरू कर देते हैं.
अंडे फेंकने वाले शख्स ने लगाए नारे
जिस शख्स ने किंग चार्ल्स III पर अंडे फेंके वो इस दौरान कुछ नारे भी लगा रहा था. जिसमें वो ये कह रहा था कि ये देश गुलामों के खून पर बना हुआ है. हालांकि इस दौरान सभी लोगों ने किंग चार्ल्स के समर्थन में नारे लगाए. लोगों ने 'गॉड सेव द किंग' और आरोपी को लेकर 'शेम ऑन यू' के नारे लगाए. इसके बाद पुलिस ने तुरंत शख्स को पकड़ लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल शख्स से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
किंग के खिलाफ पहले भी प्रदर्शन
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किंग चार्ल्स के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला हो. इससे पहले क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद किंग चार्ल्स III के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे. कई लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. दरअसल ब्रिटेन में कई लोग राजतंत्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इसे खत्म किया जाना चाहिए. इसके अलावा किंग की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठे थे.
साथ ही अंडे फेंके जाने का मामला भी पहला नहीं है. किंग चार्ल्स III से पहले क्वीन पर भी ऐसे ही अंडे से हमला किया गया था. 1986 में जब क्वीन न्यूजीलैंड के अपने शाही दौरे पर थीं, तब एक महिला ने उन पर अंडा फेंक दिया था जो उन्हें जाकर लगा भी था. ये महिला ब्रिटेन का माओरी ट्राइब्स के साथ समझौते के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी.
ये भी पढ़ें - बाइडेन बोले- G20 सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पूछेंगे, ताइवान पर क्या है उनकी 'रेड लाइन'