(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या दुबई के शासक शेख मोहम्मद की गायब होने वाली बेटी प्रिंसेज़ लतीफ़ा जिंदा है? ब्रिटेन ने मांगे जिंदा होने के सबूत
दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी शेख लतीफा को बंधक बनाए जाने जेल विला में रखे जाने पर ब्रिटेन ने चिंता व्यक्त की है. ब्रिटिश विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने संयुक्त अरब अमीरात से शेख लतीफा के जिंदा होने के सबूत मांगे हैं.
यूएई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के तौर पर पदस्थ शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें जेल विला में एक कैदी की तरह रखा गया है. जिसे लेकर अब ब्रिटेन ने चिंता व्यक्त की है.
दरअसल शेख लतीफा 2018 में देश छोड़कर भागने की कोशिश के दौरान एक नाव से पकड़ी गई थी. मंगलवार को सामने एक नए वीडियो में वह फिर नजर आई हैं. इस वीडियो में शेख लतीफा ने इस बात का खुलासा किया वह इस स्थिति में जीवित नहीं रह पाएगी. जिस पर ब्रिटिश विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त अरब अमीरात से शेख लतीफा के जिंदा होने के सबूत मांगे हैं.
शेख लतीफा पर ब्रिटेन ने जताई चिंता
डॉमिनिक राब का कहना है कि यह बहुत की परेशान करने वाला है इस विडियो में हम एक युवा महिला के भविष्य को गहरे संकट में देख सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रिटेन इस बारे में चिंतित था और संयुक्त राष्ट्र संघ इस वीडियो का फॉलो कर रहा है.
यूएई से की सबूतों की मांग
फिलहाल राब ने संयुक्त अरब अमीरात से किसी तरह के सबूत की मांग की है. जिससे यह साफ हो सके कि शेख लतीफा अभी जिंदा है. स्काई न्यूज टेलीविजन से बातचीत के दौरान राब ने कहा कि हम सबने वीडियो में शेख लतीफा को काफी मुश्किलों में देखा है. मुझे लगता है कि लोग सिर्फ एक मानवीय स्तर पर देखना चाहते हैं कि वह जीवित और स्वस्थ हैं.
शेख लतीफा ने वीडियो में किया खुलासा
दरअसल सामने आए वीडियो में शेख लतीफा को उनके बाथरूम में देखा जा सकता है. जहां उन्होंने इस वीडियो को बनाया और इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है और विला को जेल में बदल कर एक जेल विला बना दिया गया है. उन्होंने वीडियो में यह भी बताया था कि 'सभी खिड़कियां बंद हैं, मैं कोई खिड़की नहीं खोल सकती.'
इसे भी पढ़ेंः म्यांमारः तख्तापलट के पीछे हो सकता है चीन का हाथ
पाकिस्तान की बेपटरी हुई ‘कंगाल’ रेल को कैसे दौड़ाएंगे इमरान खान, चीन ने दिया ‘धोखा’