Britain Finance Minister Kwasi Kwarteng: ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को बर्खास्त कर दिया गया है. उन्हें इस पद से हटाने की कई दिनों से मांग हो रही थी. क्वासी को हटाने के लिए प्रधानमंत्री लिज ट्रस को अपनी ही पार्टी के सांसदों का विरोध झेलना पड़ रहा था. दरअसल, जब से लिज ट्रस ने पदभार संभाला उसके बाद से सरकार आर्थिक मोर्चे पर पस्त नजर आ रही है. क्वासी क्वारटेंग की जगह अब पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट को वित्त मंत्री बनाया गया है.
ट्रस सरकार का हाल ही में मिनी बजट पेश हुआ था जो महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित होता दिखा. इसके बाद कई सांसदों ने लिज ट्रस को अल्टीमेटम दे दिया कि वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को अगर नहीं हटाया गया तो पीएम लिज ट्रस को बगावत झेलनी पड़ेगी. बता दें कि, प्रधानमंत्री लिज ट्रस बाजार के लिए आर्थिक घोषणाएं करने वाली थीं, लेकिन उससे पहले वित्त मंत्री को बर्खास्त करने की खबर आ गई.
ऋषि सुनक की आशंकाएं सही साबित हुईं?
ब्रिटेन में बेकाबू महंगाई के चलते लोग परेशान हैं. सोशल मीडिया पर लोग पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक की वापसी मुहिम चलाने लगे हैं. लोगों ने इस बात का सबसे ज्यादा गुस्सा दिखाई दे रहा है कि प्रधानमंत्री रेस की डिबेट में सुनक ने लिज ट्रस की आर्थिक नीतियों को लेकर जो आशंकाएं जताईं थीं वो सच साबित हो रही हैं. मिनी बजट में ट्रस सरकार ने टैक्स कटौती की, लेकिन मिडिल क्लास को 19 प्रतिशत जबकि अमीरों को 45 प्रतिशत की छूट दे दी. इसके अलावा ब्रिटिश पाउंड डॉलर के मुकाबले 50 साल के न्यूनतम स्तर पहुंच गया. सेंट्रल बैंक को देनदारियां चुकानी पड़ रही हैं.
तो क्या ऋषि सुनक की होगी वापसी?
पीएम पद के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों की वोटिंग में हारने वाले ऋषि सुनक फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. सुनक के पास ट्रस से ज्यादा सांसदों का समर्थन है. सांसदों की फाइनल वोटिंग में सुनक को कंरवेटिव पार्टी के 137 जबकि लिज ट्रस को 113 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: