(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्रिटेन: पहली बार बिल्ली में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि, जानवरों के साथ खाना शेयर करने की मनाही
ब्रिटेन में पहली बार किसी पालतू बिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है.शक की बुनियाद पर किए गए सैंपल जांच से उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला.
ब्रिटेन: किसी पालतू बिल्ली में पहली बार कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. बिल्ली में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद वार्निंग जारी की गई है. जिसमें लोगों को अपने जानवर को किस करने या उसके साथ भोजन शेयर से मना किया गया है.
पहली बार पालतू बिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
माना जाता है कि दक्षिणी लंदन की बिल्ली को मई में कोरोना वायरस का संक्रमण उसके मालिक से हुआ होगा. शुरू में निजी पशु चिकित्सकों की तरफ से बिल्ली में फेलाइन हरपस वायरस की पुष्टि की गई थी. शक की बुनियाद पर सैंपल जांच से जून में उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. छह साल की बिल्ली को मामूली लक्षण थे. उसे सांस लेने और नाक बहने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद लैब में उसका सैंपल जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. हालांकि इलाज के बाद बिल्ली ने कोरोना वायरस को मात दे दिया है. मगर ग्लासगो यूनिवर्सिटी की वॉयरोलोजी प्रोफेसर मार्ग्रेट हुसई ने मालिकों को स्वच्छता के प्रति ध्यान देने की सलाह दी है.
कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद वार्निंग जारी
उन्होंने कहा कि अगर आपको छींक, खांसी आने के संकेत मिल रहे हों तो डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें और अपनी पालतू जानवर को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें. उन्होंने बताया कि उसे हाथ या गोद में न लें और न ही उसके साथ बिस्तर पर सोएं. यहां तक कि उसके साथ खाना खाने से भी बचें. चीफ वेटेनरी ऑफिसर क्रिस्टाइन मिडलम्स ने इस घटना को अनोखा करार देते हुए कहा है कि अभी तक पालतू जानवर से किसी इंसान में कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन का कोई सबूत नहीं मिला है.
अमेरिका में कोरोना की वैक्सीन का अंतिम चरण का ट्रायल शुरू, 30 हजार अमेरिकी ले रहे हैं हिस्सा
कोरोना से दुनियाभर में बढ़ी भुखमरी, हर महीने भूख से हो रही 10 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत- UN