Britain Foreign Secretary India Visit: ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लीवरली (James Cleverly) ने अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान शनिवार (29 अक्टूबर) को नवनियुक्त ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को लेकर कहा कि वह उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि सुनक एक शानदार प्रधानमंत्री होंगे. ब्रिटेन के विदेश सचिव इन दिनों भारत दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऋषि सुनक के साथ करना बहुत रोमांचक है. उन्हें पता है कि वह एक शानदार प्रधानमंत्री होंगे. 


आतंकवादी गतिविधियों पर जताई चिंता


ब्रिटेन के विदेश सचिव ने शनिवार (29 अक्टूबर) को आतंक विरोधी बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों में टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल करने और उससे होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए आतंकवादियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद काउंटर-टेररिज्म कमेटी में बोलते हुए उन्होंने सभी देशों से ऑनलाइन आतंकवाद से लड़ने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया, जिसमें वैश्विक आतंकी भर्ती अभियान और हमलों की लाइव स्ट्रीमिंग शामिल है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों के अंदर आतंकवादियों ने वॉयस रिकॉर्डिंग प्रसारित करने से वैश्विक ऑनलाइन भर्ती को लेकर कई अभियान चलाए हैं. 


पीएम मोदी की तारीफ


ब्रिटिश विदेश सचिव का यह दौरा ब्रिटेन के नवनिर्मित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पीएम मोदी (PM Modi) के बीच बातचीत के दो दिन बाद शुरू हुआ है. पीएम मोदी ने सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर देश के 1.4 अरब भारतीयों की ओर से उन्हें मुबारकबाद दी थी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यूके और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों का इतिहास रहा है और दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हैं. 


साझा वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करते हुए ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन से निपटने में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ की. साथ ही दोनों नेताओं ने सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को मजूबत करने के लिए अवसरों का स्वागत किया. ब्रिटिश पीएम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देश व्यापक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सकारात्मक बातचीत के लिए जल्द मुलाकात करेंगे. 


इसे भी पढ़ेंः- Gujarat Elections: गुजरात चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी में सरकार