ब्रिटेन में आर्थिक पैकेज की घोषणा, रेस्टोरेंट में खाने वालों को मिलेगी 50% की छूट
ब्रिटेन वासियों को रेस्टोरेंट में खाने पर बिल का 50 फीसद कम देना पड़ेगा.सरकार ने रेस्टोरेंट उद्योग की मदद के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.
ब्रिटेन की सरकार ने रेस्टोरेंट उद्योग के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. यहां अगस्त तक रेस्टोरेंट में खाने वालों को 50 फीसद की छूट मिलेगी. इसके लिए 'ईट आउट टू हेल्प आउट' योजना शुरू की गई है. जिसका मकसद रेस्टोरेंट उद्योग को घाटे से उबारना और नौकरी पैदा करना है.
रेस्टोरेंट में खाने पर मिलेगी 50 फीसद की छूट
कोरोना वायरस से उपजी परिस्थिति के बाद ब्रिटेन ने रेस्टोरेंट उद्योग को बड़ी सौगात दी है. रोस्टोरेंट इंडस्ट्री को बोझ से उबारने के लिए सरकार ने नए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. 'ईट आउट टू हेल्प आउट' योजना के तहत रेस्टोरेंट में खानेवालों को 50 फीसद की छूट मिलेगी. इसके अलावा भी घाटे में चल रहे रेस्टोरेंट को उबारने के लिए कई उपाय किए गए हैं. जिसमें खाने-ठहरने पर लगनेवाले टैक्स को 20 फीसद से घटाकर 5 फीसद कम कर दिया गया है.
सरकार ने शुरू की 'ईट आउट टू हेल्प आउट' योजनाTo support restaurants and the people who work in them we’re saying ‘Eat Out to Help Out’.
So for the month of August we will give you a 50% reduction, up to £10 per head, on sit-down meals and non-alcoholic drinks Monday-Wednesday. #PlanForJobs pic.twitter.com/D6eznIDjqC — Rishi Sunak (@RishiSunak) July 8, 2020
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण रेस्टोरेंट बंद कर दिए गए थे. इस दौरान रेस्टोरेंट मालिकों को भारी किराया चुकाना पड़ा. जब रेस्टोरेंट दोबारा खोलने की इजाजत मिली तो उद्योग संगठन ने सरकार से अपील की. रेस्टोरेंट मालिकों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते अभी भी उद्योग को फायदा नहीं पहुंच रहा है. लिहाजा उनकी मांग पर सरकार मदद को आगे आई और राहत पैकेज की घोषणा की. सरकार के उठाए गए कदम पर रेस्टोरेंट मालिकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने इसे बड़ी राहत अपने लिए बताया है तो कुछ लोग रेस्टोरेंट उद्योग को घाटे से उबारने के लिए अभी और उपाय करने उम्मीद जता रहे हैं. उन्होंने किराए के मुद्दे पर भी सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
MIT का अनुमान- भारत में 2021 की सर्दी तक कोरोना के हर रोज आएंगे करीब 2.87 लाख मामले
कोरोना पॉजिटिव ब्राजील के राष्ट्रपति के खिलाफ होगा मुकदमा, पत्रकारों को खतरे में डालने का आरोप