लंदन: ब्रिटेन में ब्रेग्जिट के लिए मतदान के बाद, एक शॉपिंग सेंटर में नस्लवादी हमले में एक मुस्लिम महिला का नकाब उतारना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया. खबरों के मुताबिक नकाब हटाने के जुर्म में 56 साल के शख्स को एक साल से ज्यादा की जेल की सजा सुनाई गई है.


शॉपिंग सेंटर में पीटर ने किया था पीड़िता पर हमला


द मिरर में छपी खबर के मुताबिक पिछले साल जुलाई में संडरलैंड के एक शॉपिंग सेंटर में पीटर स्कॉटर ने पीड़िता पर हमला करने के दौरान कहा था, ''तुम अब हमारे देश में हो.'' पीड़िता अपने छोटे बेटे के साथ थी.


पीटर ने स्वीकार की थी नस्लीय हमला और उत्पीड़न करने की बात


सुनवाई के दौरान पीटर स्कॉटर ने नस्लीय रूप से प्रेरित हमला और उत्पीड़न करने की बात स्वीकार की थी. जिसके बाद न्यूकैसल क्राउन कोर्ट ने सोमवार को उसे 15 महीने की जेल की सजा सुनाई.


द मिरर की खबर के मुताबिक ब्रेग्जिट पर हुए जनमत संग्रह ने स्कॉटर को भयभीत मां पर हमला करने के लिए उकसाया था.