Monkeypox Spreading in England: दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के मामलों में तेजी आई है. यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UK Health Security Agency) ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड (England) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा मंकीपॉक्स का प्रकोप ज्यादातर लंदन (London) में युवाओं को प्रभावित कर रहा है.
ब्रिटेन (Britain) की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि इंग्लैंड में मंकीपॉक्स के मौजूदा प्रकोप में ऐसा पहली बार हुआ कि वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लंदन में युवा इस वायरस से काफी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस वायरस से किसी भी आयु वर्ग के लोग प्रभावित हो सकते हैं.
ब्रिटेन में एक व्यक्ति से दूसरे में फैल रहा मंकीपॉक्स
ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के 183 मामलों में से 111 ऐसे पुरुष हैं जो समलैंगिक या गे हैं या फिर पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मंकीपॉक्स यौन संचारित नहीं है लेकिन निकट संपर्क से फैलता है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक वायरस को लेकर किसी एक कारक की पहचान नहीं की गई है. इंग्लैंड में संक्रमित लोगों में से 86 फीसदी लंदन में रहते हैं और केवल इससे दो महिलाएं प्रभावित हैं. इस वायरस से पीड़ितों में ज्यादातर 20 से 49 वर्ष की आयु के हैं.
ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के कितने मामले?
मंकीपॉक्स आमतौर पर हल्का वायरल रोग, जो पश्चिम और मध्य अफ्रीका में स्थानिक है. ये निकट संपर्क के जरिए फैलता है. मई की शुरुआत तक, मामले शायद ही कभी अफ्रीका के बाहर सामने आए थे. लेकिन दुनिया के कई देशों में ये मामले तेजी से बढ़े हैं. मई की शुरुआत के बाद से, इंग्लैंड में मंकीपॉक्स के 183 मामलों की पुष्टि हुई है. स्कॉटलैंड में चार, उत्तरी आयरलैंड में दो और वेल्स में एक मामले सामने आए.
क्या मंकीपॉक्स का प्रकोप असमान्य है?
LGBT Groups और कार्यक्रमों से सार्वजनिक स्वास्थ्य संदेशों को साझा करने में मदद करने का आग्रह किया जा रहा है. लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर नए धब्बे, छाले या फफोले देखें तो इसके प्रति सतर्क रहें. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मंकीपॉक्स (Monkey Pox) का प्रकोप असामान्य है क्योंकि सभी मामले उन देशों की यात्रा से जुड़े नहीं हैं जहां मंकीपॉक्स हमेशा मौजूद होता है. मंकीपॉक्स के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और तीन सप्ताह के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं. कुछ मामलों में ये उच्च जोखिम वाले हो सकते हैं. इससे प्रभावित लोगों को 21 दिनों तक घर पर अलग रहने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Monkeypox: WHO ने कहा- कुछ समय के लिए मंकीपॉक्स का हो सकता है अनडिटेक्टेड ट्रांसमिशन