Husband Chops His Wife In Pieces: ब्रिटेन में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है जिसमें पति ने पहले तो अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी उसके बाद शव को 200 से ज्यादा टुकड़ों में काटा. इस वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारे पति ने अपने दोस्त का भी सहारा लिया. मृतक पत्नी की पहचान होली ब्रैमली के रूप में हुई है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के आरोपी पति निकोलस मेटसन ने पत्नी की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है. वो कई हफ्तों से हत्या के आरोपों से इनकार कर रहा था. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि मेटसन ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों और कैसे की. अदालत को बताया गया कि ब्रैमली के शव को ठिकाने लगाने के लिए मेटसन ने अपने दोस्त जोशुआ हैनकॉक को पचास पाउंड भी दिए थे.
जब लिंकनशायर पुलिस ने किया फ्लैट का दौरा
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब लिंकनशायर पुलिस ने निकोलस मेटसन और होली ब्रैमली के फ्लैट पर पहुंची तो फ्लैट से अमोनिया और ब्लीज की बहुत तेज गंध आ रही थी. उन्हें बाथटब में खून से सनी चादरें और फर्श पर काले धब्बे भी मिले. बाद में जब इस खून का नमूना लेकर मिलान किया गया तो ब्रैमली के खून से मिल गए. घर में जब पुलिस घुसी तो ऐसा लग रहा था कि हाल की में इसका काम कराया गया है और साफ भी किया गया है.
पुलिस से बात करते हुए, मेटसन ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी के हाथों घरेलू दुर्व्यवहार का शिकार हुआ है. उसने उन्हें अपनी बांह पर काटने का निशान भी दिखाया. हालांकि पुलिस को मेटसन की बातों पर विश्वास नहीं हुआ और एक बार फिर इस फ्लैट की तलाशी ली. इस पर मेटसन ने पुलिस से मजाकिया अंदाज में कहा कि देख लो कहीं मेरी बीवी बिस्तर के नीचे तो नहीं छिपी है.
पुलिस को मिले 224 टुकड़े
फ्लैट की तलाशी के बाद पुलिस ने बैसिंघम की विथम नदी में तलाशी अभियान चलाया. दरअसल, नदी के पास से गुजर रहे एक राहगीर की नजर नदी में तैरती हुई प्लास्टिक की थैलियों पर पड़ी. इस थैली में एक इंसान का हाथ मिला था. इसके बाद गोताखोरों को नदी में भेजा गया और ब्रैमली के शरीर के 224 टुकड़े बरामद किए गए. पुलिस का दावा है कि ये ब्रैमली के शव के कुछ टुकड़े अभी भी नहीं मिले हैं.
अदालत को बताया गया कि मेटसन ने बाथरूम में अपनी पत्नी पर कई बार चाकू से वार किया, जिसके बाद उसने बाथरूम में उसके शरीर के टुकड़े कर दिए. उसने शरीर के टुकड़ों को प्लास्टिक की थैलियों में इकट्ठा किया और उन्हें अपनी रसोई के भंडार में खाने वाले कोल्ड स्टोरेज में रख दिया. इसके बाद उसने अपने दोस्त हैनकॉक से इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए मदद मांगी थी. अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद, मेटसन ने गूगल पर "अगर मेरी पत्नी मर गई तो मुझे क्या लाभ मिलेगा" और "क्या मरने के बाद कोई मुझे परेशान कर सकता है" सर्च किया.
ये भी पढ़ें: World Oldest Man: कैसे आप भी जी सकते हैं 100 साल? दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स इंसान से जानिए लंबी उम्र का राज